प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गरमाई राजनीति

प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव पर 19 जुलाई को सदन में विशेष चर्चा होगी। उसके बाद मत विभाजन कराया जाएगा। ऊंट किस करवट बैठेगा, यह अभी रहस्य है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 05:34 PM (IST)
प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गरमाई राजनीति
प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गरमाई राजनीति

बक्सर । प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव पर 19 जुलाई को सदन में विशेष चर्चा होगी। उसके बाद मत विभाजन कराया जाएगा। ऊंट किस करवट बैठेगा, यह अभी रहस्य है। मगर प्रखंड प्रमुख माधुरी देवी द्वारा उन्नतीस सदस्यीय पंचायत समिति के सत्रह सदस्यों का समर्थन प्राप्त होने के दावे किए जा रहे हैं। प्रमुख का कहना है कि मेरे कुछ हनुमान प्रतिपक्ष की हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अंदरखाने तक पहुंच चुके हैं। इसका नजारा सदन की विशेष बैठक में होनेवाली चर्चा एवं मत विभाजन के दौरान परिलक्षित भी होगा। दूसरी ओर, विपक्षी खेमा भी अपनी मुहिम को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। उनके द्वारा भी 18 सदस्यों के समर्थन प्राप्त होने की बात कही जा रही है। वैसे प्रखंड की राजनीति में लगाव रखनेवाले लोगों की बातों पर विश्वास किया जाए तो फिलहाल जो राजनीतिक समीकरण बन रहे हैं, उससे निस्संदेह सदन में मत विभाजन के पश्चात चौंकानेवाले परिणाम आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। विश्वस्त सूत्रों की बातों को मानें तो उनतीस सदस्यीय पंचायत समिति फिलहाल बीस नौ के आंकड़ों में लामबंद है। आगे इसमें कुछ बढ़ोतरी भी संभव है। ऐसी स्थिति में पंचायत समिति सदस्यों के मान-मनौव्वल का दौर अंतिम चरण में है। लेकिन, वर्तमान परि²श्य में पंचायत समिति सदस्यों की भाव-भंगिमा देख इस चुनावी दंगल में कौन सदस्य किसके साथ है। इसको लेकर अभी भी अनिश्चितता का माहौल कायम है। चूंकि इस बार भी अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में चर्चा के पश्चात होनेवाले मतविभाजन में अंदरखाने में बहुत कुछ होने की संभावना है।  बताते चलें कि, प्रखंड प्रमुख के दो वर्षीय कार्यकाल से असंतुष्ट पंचायत समिति सदस्यों द्वारा विभिन्न आरोपों के माध्यम से अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है।

chat bot
आपका साथी