मिट्टी गिराकर सड़क का आवागमन रोकने वाले को नप ने थमाया नोटिस

बक्सर वार्ड संख्या दो स्थित टेक्सटाइल कॉलोनी के उन लोगों को नगर परिषद ने नोटिस थमाया है जि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jul 2022 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jul 2022 09:21 PM (IST)
मिट्टी गिराकर सड़क का आवागमन रोकने वाले को नप ने थमाया नोटिस
मिट्टी गिराकर सड़क का आवागमन रोकने वाले को नप ने थमाया नोटिस

बक्सर : वार्ड संख्या दो स्थित टेक्सटाइल कॉलोनी के उन लोगों को नगर परिषद ने नोटिस थमाया है जिन्होंने अपने दरवाजा के सामने मिट्टी गिराकर सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है। बरसात के इस मौसम में सड़क पर मिट्टी गिराए जाने से सबसे बड़ी समस्या आवागमन की हो रही है। बरसात में पक्की सड़क पर मिट्टी से वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

इसके चलते पूरे कालोनी के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पक्की सड़क पर गिराई गई मिट्टी से वर्षा के बाद काफी फिसलन हो गई है जिससे गिरते पड़ते लोग गुजर रहे हैं। कीचड़ और जलजमाव से मोहल्ले की स्थिति गांव से भी बदतर होकर रह गई है। मौसम की पहली ही बरसात में ही मोहल्ले के लोग परेशान हो गए हैं। इसकी शिकायत करने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने प्रधान सहायक दुर्गेश कुमार को स्थल निरीक्षण करने भेजा था। जांच में कालोनी के तीन लोगों द्वारा सड़क पर मिट्टी गिराने तथा इससे होने वाले आवागमन की समस्या से कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराए जाने के बाद उन्होंने सख्त कदम उठाया है। कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर कॉलोनी के सुशील कुमार पांडे ओमप्रकाश सिंह तथा बद्री गोस्वामी के खिलाफ निर्गत नोटिस में 24 घंटे के अंदर सड़क के ऊपर गिराए गए मिट्टी को तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया है। प्रधान सहायक ने कहा कि निर्देश का अनुपालन नहीं होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इन लोगों के खिलाफ पिछले साल भी नप ने नोटिस जारी किया था पर, उसका कोई परिणाम नहीं निकल पाया था।

chat bot
आपका साथी