ईंट के विवाद में दो पक्ष भिड़े, नामजद प्राथमिकी

स्थानीय थाना क्षेत्र के अरियांव गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 06:13 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 06:13 PM (IST)
ईंट के विवाद में दो पक्ष भिड़े, नामजद प्राथमिकी
ईंट के विवाद में दो पक्ष भिड़े, नामजद प्राथमिकी

बक्सर । स्थानीय थाना क्षेत्र के अरियांव गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक नम्बर के ईंट का पैसा लेकर दो नम्बर का ईंट देने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान तू-तू, मैं-मैं होते-होते मारपीट होने लगी। थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एक पक्ष के डुभकी गांव निवासी दीनानाथ यादव ने आरोप लगाया है कि मानिक चिमनी पर एक नम्बर ईंट के लिए 36 हजार रुपया दिए थे। लेकिन, दो नम्बर का ईंट भेज दिया गया। वहीं, दूसरे पक्ष के अरियांव निवासी महेश उपाध्याय ने आरोप लगाया है कि डुभकी गांव के तीन लोग मेरी गिट्टी-बालू की दुकान पर पहुंचकर अचानक मारपीट करने लगे तथा दुकान के गल्ला से 14 हजार रुपया लेकर फरार हो गए। दोनों घटनाओं को लेकर एक-दूसरे पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष के लिखित बयान पर मिरकुट पंडित तथा चिरकुट पंडित एवं दूसरे पक्ष के दीनानाथ यादव, राघवेंद्र यादव सहित एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी