हत्याकांड पर माले ने नीतीश को घेरा

बक्सर। प्रखंड क्षेत्र स्थित बासुदेवा बाजार में भाकपा माले नेताओं एवं कार्यकर्ताओ की एक बैठक भाक

By Edited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 06:00 PM (IST)
हत्याकांड पर माले ने नीतीश को घेरा

बक्सर। प्रखंड क्षेत्र स्थित बासुदेवा बाजार में भाकपा माले नेताओं एवं कार्यकर्ताओ की एक बैठक भाकपा माले नेता व प्रखंड सचिव नीरज कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें माले नेताओं ने बिगड़ती कानून व्यवस्था व छेड़खानी का विरोध पर पिता की हत्या मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जमकर कोसा। वक्ताओं ने कहा कि सरकार महादलितों एवं गरीब परिवारों को सुरक्षा न देकर उन्हें मौत की नींद सुला रही है और बेटी-बहनों की अस्म्त से खिलबाड़ कर रही है। बैठक मे नेताओं ने मृतक के परिवार को दस लाख रूपये मुआवजा देने की मांग करते उन्हें कडी़ सुरक्षा देने की बात कही। अंत में माले नेताओं ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर बडे़ पैमाने पर आंदोलन करेगी। बैठक में नीरज कुमार ¨सह के अलावा रामदेव ¨सह, ललन प्रसाद, मनोहर ¨सह, श्याम सुंदर ¨सह, श्यामजी ¨सह, छबीला ¨सह, रामाधार राम, नारायण दास सिहत कार्यकर्ता शामिल रहे।

ईंसर्टपूर्व विधायक ने की मुआवजे की मांगबक्सर : पूर्व विधायक व राजद के विरष्ठ नेता नंदकिशोर राम ने बासुदेवा ओपी में हुई घटना को जघन्य अपराध बताया । उन्होंने कहा कि पुलिस बगैर किसी दबाव के आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी करे और स्पीडी ट्रायल करा उन्हें उनकी करतूतों की सजा दिलवाये। श्री राम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी सरकार से मांग की।

chat bot
आपका साथी