अरवल से अपहृत शिक्षिका चौगाईं में प्रेमी संग बरामद

मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव स्थित अनुसूचित बस्ती में शुक्रवार की रात अरवल पुलिस द्वारा मुरार पुलिस के सहयोग से सघन छापेमारी कर कथित अपहृत युवती को आरोपित के साथ बरामद कर लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 06:08 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 06:08 PM (IST)
अरवल से अपहृत शिक्षिका चौगाईं में प्रेमी संग बरामद
अरवल से अपहृत शिक्षिका चौगाईं में प्रेमी संग बरामद

बक्सर । मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव स्थित अनुसूचित बस्ती में शुक्रवार की रात अरवल पुलिस द्वारा मुरार पुलिस के सहयोग से सघन छापेमारी कर कथित अपहृत युवती को आरोपित के साथ बरामद कर लिया गया। हालांकि, पुलिस के रिकार्ड में अपहृत युवती प्रेम-प्रसंग में घर से भाग कर आई थी। प्रेमी-प्रेमिका को अरवल पुलिस अपने साथ ले गई। मिली जानकारी के अनुसार चौगाईं गांव निवासी नथुनी राम का पुत्र रवि रंजन कुमार पिछले कई वर्षों से अरवल जिले के परासी अंतर्गत एक निजी विद्यालय में शिक्षक था। जहां उसी स्कूल में एक शिक्षिका को अपना दिल दे दिया। बहुत दिनों तक स्कूल में प्रेम प्रसंग का मामला चला तो दोनों एक साथ जिदगी बिताने का निर्णय लेते हुए 14 फरवरी को एक साथ फरार हो गए। वहां शिक्षिका के परिजनों द्वारा अपने स्तर से काफी खोजबीन की गई। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिलने पर परासी थाना कांड संख्या 12/19 के तहत युवक के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहां पुलिस को सूचना मिली कि दोनों चौगाईं गांव में रहते हैं। शुक्रवार की रात अरवल पुलिस द्वारा मुरार थाना पुलिस के सहयोग से चौगाई गांव स्थित अनुसूचित बस्ती में छापेमारी की गई तो दोनों को सकुशल बरामद कर लिया गया। मुरार थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक ने बताया कि दोनों अरवल से भागने के कुछ ही दिनों बाद कोर्ट मैरेज कर चौगाई अपने घर में पति-पत्नी की तरह जिदगी बिता रहे थे। छापेमारी करने मुरार पहुंची पुलिस का कहना है कि शिक्षिका के परिजनों ने युवक द्वारा खुद को सवर्ण बिरादरी के होने की बात कहकर शिक्षिका को झांसे में लेने का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर इलाके में चर्चा का बाजार गरम है।

chat bot
आपका साथी