फर्जी पेंशन कार्ड की जांच अधर में

बक्सर। राज्य सरकार ने आम जनता को उनका हक दिलाने के लिए लोक निवारण कानून लागू तो कर ि

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 02:50 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 02:50 AM (IST)
फर्जी पेंशन कार्ड की जांच अधर में

बक्सर। राज्य सरकार ने आम जनता को उनका हक दिलाने के लिए लोक निवारण कानून लागू तो कर दिया, लेकिन इसका पालन भी अन्य योजनाओं की तरह ही हो रहा है। लोक निवारण शिकायत प्राधिकार के आदेशों को भी अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। मामला प्रखंड के छतनवार गांव में अनुमंडलाधिकारी के जाली हस्ताक्षर बने सैकड़ों पेंशन कार्ड निर्गत किए जाने से संबंधित है।

इस मामले का खुलासा होने के दो माह बीत जाने के बाद भी जांच कार्य अधर में लटका हुआ है। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार द्वारा गत 2 अगस्त, 2016 को डुमरांव अनुमंडलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस मामले की सुनवाई के दरम्यान जालसाजी के गंभीर मामले में दोषी कर्मियों एवं व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुकूल विधि-सम्मत कार्रवाई करने का आदेश दिया था। लेकिन, मामले का खुलासा होने के दो माह गुजर जाने के बाद भी जांच व कार्रवाई का मामला अधर में लटका हुआ है। गौरतलब हो, डुमरांव प्रखंड के छतनवार गांव के सत्येन्द्र ¨सह नामक ग्रामीण द्वारा छतनवार मध्य विद्यालय के एक शिक्षक व उसकी विकास मित्र पत्नी के खिलाफ जाली पेंशन कार्ड बना गांव के कई लोगों को दिए जाने का आरोप लगाते हुए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन दिया था। उधर, अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।

chat bot
आपका साथी