फेयर प्राइस डीलर संघ ने मांगों को ले दिया धरना

बक्सर। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन द्वारा समाहरणालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Nov 2017 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 16 Nov 2017 06:58 PM (IST)
फेयर प्राइस डीलर संघ ने मांगों को ले दिया धरना
फेयर प्राइस डीलर संघ ने मांगों को ले दिया धरना

बक्सर। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन द्वारा समाहरणालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता श्रीकृष्ण चौबे ने की। धरना पर बैठे संघ के सदस्यों ने पूर्व से जारी अपनी आठ सूत्री मांगों को दुहराते हुए अगामी 18 नवम्बर को मुख्य मंत्री के समक्ष धरना देने का आह्वान किया। इस दौरान वक्ताओं ने अपनी मांगों को दुहराते हुए अनुकम्पा का लाभ देने, साप्ताहिक छुट्टी, तेल की डोर स्टेप डिलेवरी आदि मांगों को दुहराया। मौके पर श्री चौबे ने संबोधित करते बताया कि कई राज्यों में डीलरों को मानदेय दिया जाता है उसी तर्ज पर बिहार में भी मानदेय मिलना चाहिए।

साथ ही गरीबों के लिए सिर्फ अनाज ही नही बल्कि दाल, चना, साबुन, चीनी आदि चीजों को भी देने की मांग की। इस मौके पर वक्ताओं ने डीलरों की समस्याओं का विस्तार से जिक्र करते बताया कि बिहार में डीलर भूखों मरने पर विवश हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता हीरालल वर्मा ने किया। मौके पर जीतनारायण राय, धरम ¨सह, रमेश यादव, अंजनी लाल, कमला चौधरी, कन्हैया प्रसाद, विनोद पांडेय, लालसाहेब ¨सह, कामाख्या राय, बबन यादव आदि समेत अनेक डीलर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी