हनुमान जयंती पर दो गोला रामायण गायन में झूमे दर्शक

स्थानीय गांव में 41वाीं हनुमान जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इसको लेकर आयोजन समिति द्वारा गांव के खेल मैदान में दो गोला रामायण गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 07:28 PM (IST)
हनुमान जयंती पर दो गोला रामायण गायन में झूमे दर्शक
हनुमान जयंती पर दो गोला रामायण गायन में झूमे दर्शक

बक्सर । स्थानीय गांव में 41वाीं हनुमान जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इसको लेकर आयोजन समिति द्वारा गांव के खेल मैदान में दो गोला रामायण गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चर्चित रामायण गायक कमलबास कुंअर एवं रामाशंकर ¨सह के बीच रामायण गायन का शानदार मुकाबला हुआ। दो गोला रामायण गायन प्रतियोगिता का उद्घाटन बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी एवं ब्रह्मपुर विधायक शंभू यादव ने फीता काटकर किया।

इस मौके पर विधायकों ने कहा कि संगीत सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं, वरन आम जीवन शैली का प्राचीन साहित्य है। लेकिन, आधुनिकता के इस दौर में जिस तरह के गीत-संगीत समाज में प्रस्तुत किए जा रहे हैं, उससे हमारी सभ्यता, संस्कृति एवं भोजपुरी भाषा की गरिमा कलंकित हो रही है। वहीं, प्रसिद्ध उद्घोषक विजय बहादुर ¨सह और बद्री विशाल ¨सह ने संगीत को भारतीय संस्कृति का धरोहर करार दिया। सनद रहे कि चौगाईं गांव में लगातार 40 वर्षों से श्रीहनुमान जयंती पर चौबीस घंटों का अखंड हनुमत संकीर्तन व दो गोला रामायण गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। आयोजन समिति के अग्रणी व स्व.भृगुनाथ ¨सह पहलवान के पुत्र बंटी ¨सह एवं बद्री ¨सह ने सभी आगत अतिथियों का अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में कई दिग्गज वाद्य कलाकारों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम व्यास रामाशंकर ¨सह ने देवी गीत के साथ किया। इसके बाद संगीत की सूर-सरिता में पूरी रात दर्शकों ने गोते लगाए। इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ ¨सह, कतवारू ¨सह, संतोष भारती, स्थानीय जिला पार्षद अर¨वद प्रताप शाही, रामविनय ¨सह, समाजसेवी बंशी ¨सह, ¨पन्टू ¨सह मास्टर, कृष्णा ¨सह, भरत यादव, मुखिया संतोष यादव, लोहा यादव एवं अवधेश ¨सह सहित कई शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी