डीईओ ने लिया पदभार, सभी डीपीओ ने भी किया योगदान

बक्सर नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेश कुमार चौधरी ने मंगलवार को जिले में योगदान दे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:09 AM (IST)
डीईओ ने लिया पदभार, सभी डीपीओ ने भी किया योगदान
डीईओ ने लिया पदभार, सभी डीपीओ ने भी किया योगदान

बक्सर : नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेश कुमार चौधरी ने मंगलवार को जिले में योगदान दे दिया। साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी का पदभार भी ग्रहण कर लिया। डीईओ के साथ-साथ जिले में नव पदस्थापित चार डीपीओ रूपेन्द्र कुमार सिंह, चंद्रशेखर घोष, प्रबोध कुमार एवं सुधीर रंजन सहाय ने भी विभाग में अपना योगदान दे दिया। अधिकारियों के योगदान देने के पश्चात उन्हें बधाई देने का शिक्षकों में तांता लगा रहा। जिले में योगदान के पश्चात नव पदस्थापित अधिकारियों का शिक्षकों ने स्वागत किया और उनको बधाई दी। इस क्रम में इटाढ़ी प्रखंड मध्य विद्यालय विशुनपुरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक नंदन कुमार सिंह समेत प्राथमिक शिक्षक संघ के ओमप्रकाश पांडेय समेत अमित कुमार, अमरेन्द्र दूबे, विश्वजीत कुमार, अनिल पाठक, रमेशचंद्र राय आदि ने कार्यालय में जाकर डीईओ का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। उधर, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्य समिति सदस्य अनिल चतुर्वेदी ने नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों का स्वागत किया और यह उम्मीद जताई कि उनके कार्यकाल में जिले में शिक्षकों के हित में बेहतर कार्य का संपादन होगा। डीईओ को बधाई देने वाले अन्य शिक्षक नेताओं में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दीनदयाल मिश्र, एमएलसी प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार राय समेत अन्य शिक्षक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी