इस्टर्न रेलवे ने बेगूसराय को हरा ट्राफी पर जमाया कब्जा

बीबीएन उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित 43वीं बिहार राज्य पुरुष सीनियर कबड्डी मैच का फाइनल मुकाबला मंगवार को खेला गया। जिसमें 32 टीमों को पछाड़ते हुए ईस्टर्न रेलवे एवं बेगूसराय की टीम फाइनल में पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 07:29 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 07:29 PM (IST)
इस्टर्न रेलवे ने बेगूसराय को हरा ट्राफी पर जमाया कब्जा
इस्टर्न रेलवे ने बेगूसराय को हरा ट्राफी पर जमाया कब्जा

बक्सर । बीबीएन उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित 43वीं बिहार राज्य पुरुष सीनियर कबड्डी मैच का फाइनल मुकाबला मंगवार को खेला गया। जिसमें 32 टीमों को पछाड़ते हुए ईस्टर्न रेलवे एवं बेगूसराय की टीम फाइनल में पहुंची। जिनके बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। फाइनल में दोनो टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। पहले हाफ तक दोनो टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आई। लेकिन, सेकेंड हाफ के बाद ईस्टर्न रेलवे टीम ने ताबड़तोड़ प्वाइंट बनाते हुए विजयी सेहरा अपने सिर बांध लिया। मुकाबले में रेलवे का 32 जबकि बेगूसराय की टीम 18 अंक बनाकर सेकेंड रनर बनी। विजेता प्रतिभागियों के बीच जिलाधिकारी राघवेंद्र प्रताप ¨सह ने पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर सम्बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि खेल को खेल के भावना से खेलना चाहिए। ब्रह्मपुर जैसे कस्बाई इलाके में राज्यस्तर बड़े खेलों का आयोजन कराने में आयोजन समिति और कार्यक्रम के स्पॉन्सर फैशन प्लाजा को मंच से धन्यवाद दिया। सीनियर राज्य कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 38 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें आठ टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंची थी। सेमीफाइनल के बाद दो टीमें फाइनल में पहुंची। विजेता और रनर के अलावा बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बक्सर और पटना को संयुक्त रूप से तृतीया पुरस्कार से नवाजा गया। मैच देखने के लिए भारी संख्या में दर्शकों से मैदान भरा हुआ था। आयोजन समिति द्वारा मैदान में ही खेल गांव का निर्माण कराया गया था। जिसमें कबड्डी कोर्ट के साथ ही खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर सहित अन्य लोगों के रहने, खाने और सोने की समुचित व्यवस्था थी। इसकी सारी जिम्मेवारी ब्रह्मपुर की प्रतिष्ठित दुकान फैशन प्लाजा ने उठाई थी। पुरस्कार वितरण समारोह में जिलाधिकारी के अलावा कबड्डी संघ के राज्य सचिव कुमार विजय, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ. सतेन्द्र परासर, जिला कबड्डी संघ के जिलाध्यक्ष शशि कुमार राय, जिला महासचिव जयशंकर चौधरी, आयोजन समिति के राज्य उपाध्यक्ष भोला प्रसाद गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, मनोज गुप्ता, थानाध्यक्ष एकरार अहमद खान, मुखिया अली हसन अंसारी, हीरालाल वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी