कोविड कोच से लाखों रुपये मूल्य की बैटरियां चोरी, सात गिरफ्तार

बक्सर रेल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कोविड कोचों में घुसकर बैटरी क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 03:42 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 03:42 PM (IST)
कोविड कोच से लाखों रुपये मूल्य की बैटरियां चोरी, सात गिरफ्तार
कोविड कोच से लाखों रुपये मूल्य की बैटरियां चोरी, सात गिरफ्तार

बक्सर : रेल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कोविड कोचों में घुसकर बैटरी की चोरी तथा उसे खरीदने के आरोप में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों में दो कबाड़ी दुकानदार तथा दो ऑटो चालक भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि चोरी का यह सिलसिला पिछले 15 दिनों से चल रहा था।

शनिवार की रात पुलिस ने कोच के समीप कुछ संदिग्ध लोगों को देखा। मौके से पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा तथा उनकी निशानदेही पर कोच के बगल में खड़ी एक ई रिक्शा तथा उसके चालक को भी हिरासत में लिया। ई-रिक्शा पर लगी दो बैटरी भी पुलिस ने जब्त की। मालूम चला कि दोनों बैटरियों को कोच से ही निकाला गया है। फिर पुलिस ने कोच के अंदर घुसकर सघन तलाशी ली तो कुल 78 बैटरियां कोच से गायब पाई गई। जिनमें स्लीपर बोगी से 76 एवं एसी बोगी से दो, बैटरियां चोरी की गई थी। पूछताछ करने पर चोरों ने अपने अन्य साथियों के नाम बताएं साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, उन्होंने नई बा•ार मठिया मोड़ की कबाड़ी तथा नगर के महावीर स्थान, तुरहा टोली की एक दुकान पर बैटरियों को बेचा था। इसके लिए उन्हें लगभग एक लाख 72 हजार रुपये मिले थे।

इस सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए चोरों के साथ-साथ कबाड़ी दुकान के संचालकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि, बैटरियों रिकवरी हो गई है लेकिन सभी बैटरियां सही हालत में नहीं है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने महेंद्र चौधरी ने बताया कि, पकड़े गए अभियुक्तों में सोहनी पट्टी का गोविन्दा ठाकुर(22 वर्ष), दिनारा निवासी हरेराम गुप्ता (32 वर्ष), शांतिनगर का असगर अंसारी (24 वर्ष), राजपुर थाना क्षेत्र के मंगराव का मंगरु साव (19 वर्ष), शांति नगर का ही आशुतोष रजक, आईआईटी के सामने कबाड़ी दुकान संचालक गुड्डु साह, तुरहा टोली के निवासी पुरानी बैटरी खरीदने वाला दुकानदार महेन्द्र कुमार साह उर्फ मेहीलाल (46 वर्ष) शामिल हैं। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि मामले का उद्भेदन करने में शामिल टीम के सदस्यों में उनके अलावा प्रेम कुमार, श्याम बिहारी द्विदेदी, प्रमोद कुमार सिंह, एसके ओझा, प्रेम कुमार, सुनील कुमार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी