चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर

बक्सर। आसन्­न विधान सभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।

By Edited By: Publish:Sat, 12 Sep 2015 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2015 06:25 PM (IST)
चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर

बक्सर। आसन्­न विधान सभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए प्रशासनिक स्­तर पर व्­यापक तैयारी की जा रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने बताया कि क्षेत्र में कुल 130 मूल मतदान केन्­द्र है। इसके अलावा सोलह सौ से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्­द्रों पर एक सहायक मतदान केन्­द्र स्­थापित करने के लिए प्रस्­ताव भेजा गया है। वहीं, सिमरी बाजार स्थित राजस्­व कचहरी मैदान में एक चलंत मतदान केन्­द्र भी प्रस्­तावित है। यानि अब प्रखंड मे कुल 133 केन्­द्रों पर मतदान की व्­यवस्­था सुनिश्चित किय जाने की संभावना है। दूसरी ओर स्­थानीय पुलिस भी चुनाव के दौरान विधि व्­यवस्­था संधारण को लेकर हर हथकंडे अपना रही है। इस सिलसिले में जिला बदर करने के लिए वैसे आपराधिक चरित्र के लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जिनसे चुनाव कार्य प्रभावित होने की आशंका है। थानाध्­यक्ष दयानंद ¨सह का कहना है कि पुलिस भयमुक्­त वातावरण में चुनाव सम्­पन्­न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

chat bot
आपका साथी