ट्रक ने तोड़ी क्रासिंग, परिचालन ठप

जागरण संवाददाता, बक्सर : बक्सर-बरुना के बीच रेलवे क्रासिंग गेट नम्बर 69 सी का फाटक बुधवार को ट्रक ने

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 07:41 PM (IST)
ट्रक ने तोड़ी क्रासिंग, परिचालन ठप

जागरण संवाददाता, बक्सर : बक्सर-बरुना के बीच रेलवे क्रासिंग गेट नम्बर 69 सी का फाटक बुधवार को ट्रक ने टक्कर मार कर तोड़ दिया। जिससे लगभग आधे घंटे तक अप व डाउन का परिचालन ठप हो गया। इस मामले में आरपीएफ थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पुलिस फरार ट्रक की तलाश कर रही है।

रेल सूत्रों के मुताबिक घटना लगभग 11 बजे की है। ट्रेन आने की सूचना पर गेट मैन ने गेट को बंद कर कही चला गया था। इसी बीच ट्रक चालक ट्रक ले कर काफी तेज गति से आया और गेट को तोड़ते हुए निकल गया। गेट टूटने के आवाज से गेट मैन गेट के पास भागा आया और घटना की सूचना स्टेशन प्रबंधन को दी। जिससे रेलवे ट्रैक को साफ कराने तक ट्रेनों का परिचालन लगभग आधे घटे तक रोक दिया गया था। इस दौरान अप की ट्रेन डुमरांव स्टेशन व डाउन की ट्रेनों को बक्सर स्टेशन पर रोक दिया गया था। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक एमके पाण्डेय ने बताया कि आरपीएफ में प्राथमिकी दर्ज कर गेट को ठिक कराने का निर्देश दिया गया था। लेकिन, गेट काफी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे उसे ठिक नही कराया जा सका। ऐसे में रेलवे ट्रैक को साफ कराने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरु कराया गया।

chat bot
आपका साथी