ट्रांसफार्मर जलने से बिजली-पानी संकट

चौसा (बक्सर) : चौसा विद्युत उपकेन्द्र में इस पूरे क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति के लिए लगा तीन एमबीए क

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 09:31 AM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 09:31 AM (IST)
ट्रांसफार्मर जलने से बिजली-पानी संकट

चौसा (बक्सर) : चौसा विद्युत उपकेन्द्र में इस पूरे क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति के लिए लगा तीन एमबीए का विद्युतीय ट्रांसफार्मर गुरूवार को जल गया। जिससे विगत दो दिनों से क्षेत्र में बिजली पानी का संकट छा गया है। एक तरफ जहां क्षेत्र के लोग पेयजल को मुहाल हो गये हैं।

वहीं, उनके दैनिक काम पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। लोग समय से कार्यालय व विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं। वहीं, बच्चों को बिना स्नान किये ही स्कूल जाना पड़ रहा है। विभागीय जानकारी के अनुसार बुधवार को विद्युत ट्रांसफार्मर में तकनीकि खराबी आयी थी जिसकी मरम्मत के लिए आरा से एमआरटी की टीम को बुलाया गया। गुरूवार को मरम्मत के लिए एमआरटी पहुंची। लेकिन, देर शाम उस ट्रांसफार्मर को जला घोषित कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी