पर्व पर शांति को पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

By Edited By: Publish:Sun, 28 Sep 2014 05:50 PM (IST) Updated:Sun, 28 Sep 2014 05:50 PM (IST)
पर्व पर शांति को पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

डुमराव, (बक्सर) : दुर्गापूजा में शाति-व्यवस्था के लिए अनुमंडल पुलिस द्वारा रविवार को एसडीपीओ रामकृष्ण गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मोटरसाइकिल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान पर्व त्योहार के अवसर पर इलाके में शाति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए लोगों के साथ ही अवैध शराब का निर्माण एवं बिक्री, गेसिंग एवं जुए का धंधा, किसी भी मामलों में फरार वारंटियों एवं अभियुक्तों की धर-पकड़ के साथ ही दुर्गापूजा के दौरान अशाति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को हिदायत दिया गया।

स्थानीय थाना कार्यालय के समीप से काफी संख्या में मोटरसाइकिल सवार पुलिसकर्मियों द्वारा अनुमंडल के विशेषकर सिमरी इलाके में भ्रमण किया गया। डीएसपी रामकृष्ण गुप्ता ने बताया कि काफी संख्या में मोटरसाइकिल सवार पुलिस द्वारा कई जगहों पर वाहन चेकिंग, ट्रिपल लोडिंग, अवैध शराब की बिक्री, एवं असामाजिक तत्वों के हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई। इस मौके पर डुमराव थानाध्यक्ष राघवदयाल, कोरान सराय श्रीमंत कुमार सुमन, मुरार शमीम अहमद, बगेन रविकात, सिकरौल नरेन्द्र कमुार सिन्हा, नावानगर राकेश कुमार पाडेय, सिमरी दलजीत झा, कृष्णाब्रह्मा सुधीर कुमार, नया भोजपुर ओपी प्रभारी देवानंद शर्मा, बासुदेवा ओपी राजाराम पासवान एवं सोनवर्षा ओपी समोलकात झा, तिलकराय के हाता ओपी प्रभारी शिवप्रसन्न उपाध्याय सहित कई थानाध्यक्ष एस आई व पुलिसकर्मी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी