अभ्यर्थी करेंगे विधानसभा का घेराव

भोजपुर। बिहार राज्य टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ जिला इकाई भोजपुर की बैठक महाराजा काल

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 03:13 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 03:13 AM (IST)
अभ्यर्थी करेंगे विधानसभा का घेराव

भोजपुर। बिहार राज्य टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ जिला इकाई भोजपुर की बैठक महाराजा कालेज परिसर में जिलाध्यक्ष नंद किशोर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षक नियोजन के सवाल पर सरकार की जमकर ¨खचाई की गई। संगठन अपने सवाल को लेकर पटना उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर करेंगी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ सरकार फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक बना रही है, वही दूसरी तरफ जो टेट परीक्षा पास किए है, उन्हें नौकरी से वंचित कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षक ट्रे¨नग कालेज बिहियां में नामांकन लिए लोगों की टेट की डिग्री की जांच कराने की मांग को लेकर 2 अगस्त को पटना के गर्दनीबाग में एक विशाल जुलूस निकालकर विहार विधान सभा का घेराव किया जायेगा। बैठक में विनोद कुमार राय, शशिकांत ¨सह,सुधीर, राज किशोर ¨सह, संजीत कुमार, पवन कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी