शहीद मुजाहिद के नाम पर हुआ उर्दू मध्य विद्यालय का नामकरण

पीरो नगर के वार्ड नंबर-14 स्थित उर्दू मध्य विद्यालय का आतंकवादियों से लोहा लेते शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान वीर मोजाहिद खान के नाम पर कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 05:13 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 05:13 PM (IST)
शहीद मुजाहिद के नाम पर हुआ 
उर्दू मध्य विद्यालय का नामकरण
शहीद मुजाहिद के नाम पर हुआ उर्दू मध्य विद्यालय का नामकरण

आरा। पीरो नगर के वार्ड नंबर-14 स्थित उर्दू मध्य विद्यालय का आतंकवादियों से लोहा लेते शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान वीर मोजाहिद खान के नाम पर कर दिया गया। प्रशासनिक स्तर पर इसकी स्वीकृति मिलने के बाद आदेश को अमलीजामा पहनाते हुई विद्यालय के नामकरण शहीद मोजाहिद खान के नाम पर करने की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा आदेश जारी कर कहा गया था कि गत वर्ष 12 फरवरी को जम्मू कश्मीर के करन नगर में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ 49वीं बटालियन के जवान वीर मोजाहिद खान के भाई मो. इम्तियाज खान की ओर से उर्दू मध्य विद्यालय पीरो का नामकरण शहीद वीर मोजाहिद खान उर्दू मध्य विद्यालय करने की मांग की गई है, जिसके आलोक में विभाग द्वारा शहीद जवान के सम्मान में उर्दू मध्य विद्यालय पीरो का नामकरण शहीद वीर मोजाहिद खान उर्दू मध्य विद्यालय करने का निर्णय लिया गया है। जिसका अनुमोदन बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा कर दिया गया है। आदेश की प्रति जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को प्रेषित कर आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया था। इधर उक्त आदेश के आलोक में विद्यालय का नामकरण शहीद के नाम पर कर दिए जाने से शहीद के परिजनों व प्रशंसकों ने खुशी जाहिर की है ।

chat bot
आपका साथी