चोरी की बाइक पर फर्राटा भरता दिखा सिपाही, VIDEO VIRAL होते ही मचा हड़कम्‍प; जांच आरंभ

बिहार के भोजपुर में चोरी की बाइक पर फर्राटा भरते एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ है। पीरो थाने की पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 11:06 AM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 11:52 AM (IST)
चोरी की बाइक पर फर्राटा भरता दिखा सिपाही, VIDEO VIRAL होते ही मचा हड़कम्‍प; जांच आरंभ
चोरी की बाइक पर फर्राटा भरता दिखा सिपाही, VIDEO VIRAL होते ही मचा हड़कम्‍प; जांच आरंभ

भोजपुर, जेएनएन। भोजपुर जिले में चोरी की बाइक दौड़ाते एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ है। इसके आधार पीरो थाने की पुलिस ने उक्‍त सिपाही को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। हिरासत में लिया गया सिपाही प्रभाकर कुमार फिलहाल आरा पुलिस लाइन में कार्यरत है। भोजपुर एसपी सुशील कुमार के अनुसार अभी जांच चल रही है, जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपित को जेल भेजा जाएगा।

जनवरी महीने में चोरी हुई थी बाइक

सूत्रों के अनुसार चरपोखरी थाना के मदरीहा निवासी अनीश कुमार की अपाचे बाइक इसी साल जनवरी महीने में पीरो से चोरी हो गई थी। इसे लेकर पीरो थाने में मामला दर्ज कराया गया था। इसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। साथ ही बरामदगी के लिए भी प्रयास जारी था। 

खुद बाइक मालिक ने पहचान कर बनाया था वीडियो

बताया जा रहा कि 19 फरवरी को बाइक मालिक ने आरा में TVS शो रूम के पास सिपाही को अपनी बाइक चलाते देखा था तो उसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया था। उसने चेचिस नंबर और इंजन नंबर से गाड़ी की पहचान की थी। बाद में वीडियो वायरल होने के बाद  21 फरवरी को अपाचे बाइक को पीरो के गटरिया पुल के पास लावारिस हालत में छोड़ दिया गया था, जिसे बाद में पीरो पुलिस ने बरामद कर लिया था। इस दौरान गाड़ी ऑनर ने इसे लेकर पीरो थाना के आइओ के पास शिकायत दर्ज कराई थी।

इस बीच पुलिस वीडियो  वायरल होने के बाद करवाई करते हुए सिपाही प्रभाकर को हिरासत में ले लिया। बाद में मामला भोजपुर एसपी सुशील कुमार तक जा पहुंचा। एसपी के निर्देश पर पीरो पुलिस हिरासत में लेकर जांच कर रही है।

सिपाही बोला, साजिश के तहत फंसाया गया

हालांकि, सिपाही के नजदीकी सूत्रों की मानें तो उसे साजिश के तहत फंसाया गया है। पूर्व में वह आरा में ड्यूटी पर था। इस दौरान एक संदिग्ध अपराधी उसे देखने के बाद बाइक छोड़कर भाग निकला था। वह खुद गाड़ी ऑनर के बारे में पता लगा रहा था। इस दौरान जानकारी होने पर उसने बाइक पीरो में सुपुर्द कर दी थी।

chat bot
आपका साथी