भक्ति भाव से की गई भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना

भोजपुर। जिला मुख्यालय समेत अनुमंडल व प्रखंडों में विश्वकर्मा पूजा भक्ति भाव से मनाया गया। पीरो स

By Edited By: Publish:Mon, 19 Sep 2016 02:53 AM (IST) Updated:Mon, 19 Sep 2016 02:53 AM (IST)
भक्ति भाव से की गई भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना

भोजपुर। जिला मुख्यालय समेत अनुमंडल व प्रखंडों में विश्वकर्मा पूजा भक्ति भाव से मनाया गया। पीरो से संवाद सहयोगी के अनुसार, अनुमंडल के पीरो, चरपोखरी और तरारी प्रखंडों में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मोटर गैराजों, कारखानों, मोटर पार्टस की दुकानों, तकनीकी शिक्षण संस्थानों में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा अर्चना की गई। स्थानीय विश्वकर्मा समाज की ओर से पीरो धर्मशाला परिसर में विश्वकर्मा पूजनोत्सव का वृहद रूप से आयोजन किया गया जहा अरूण कुमार शर्मा, घुराहू शर्मा, मुनीलाल शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, हीरालाल शर्मा, प्रमोद शर्मा, मुन्ना शर्मा, मनोज शर्मा सहित कई अन्य लोगों ने पूजा अर्चना के पश्चात अपने कार्य, व्यापार एवं व्यवहार में समाज के अनुकूल आचरण पर बल दिया। नगर के बिहिया रोड स्थित बीरेन्द्र आटो रिपेयर्स, छोटे आटो मैकेनिक व‌र्क्स सोप, शारदा साइकिल स्टोर, श्रीराम हार्डवेयर स्टोर, जय बजरंग आटो बजाज, क्वालिटी होंडा शोरूम, बीएसएनएल कार्यालय, साउथ बिहार पावर होल्डिंग कारपोरेशन कार्यालय सहित अन्य संस्थानों में पूजा का विशेष आयोजन किया गया। इस मौके पर कई जगह सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

कोईलवर (भोजपुर) से संवाद सूत्र के अनुसार विश्वकर्मा पूजा प्रखंड भर में भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर पंचायत कोईलवर कार्यालय, गिधा स्थित औद्योगिक क्षेत्र के रसोई गैस संस्थानों समेत सरकारी एवं निजी संस्थानों में विश्वकर्मा पूजा की धूम रही। श्रमिकों में विशेष उत्साह एवं उल्लास दिखा। इनके अलावा सी.आर.पी.एफ. 47 बटालियन मुख्यालय, विद्युत उपकेन्द्र एवं अन्य छोटे-बड़े सभी यात्रिकी संस्थानों में भगवान की पूजा अर्चना की गई एवं प्रसाद वितरण किए गए। कई जगह सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। निजी तौर पर भी घरों में बाइक व वाहनों आदि को लेकर पूजा हुई। इस अवसर पर वाहनों से जुड़ी पूजा-अर्चना के मद्देनजर पूर्वाह्न में सड़कों पर वाहन कम नजर आए।

गड़हनी (भोजपुर) से संवाद सूत्र के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहिया (भोजपुर) से संवाद सूत्र के अनुसार बिहिया में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूजा की सबसे ज्यादा धमक कल कारखानों, सरकारी व गैर सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों में साफ-सफाई एवं रंग-रोगन के बाद विशेष पूजन कर किया गया। बिहिया नगर के भिखारी मोटर गैरेज, कुशवाहा कृषि यंत्र, किसान फूड प्रोडक्टस में धूमधाम से आयोजन के साथ पूजन किया गया। बनाही, कटेया, तीयर में भी गहमागहमी बनी रही।

जगदीशपुर (भोजपुर) से संवाद सहयोगी के अनुसार शिल्पियों के देवता भगवान विश्वकर्मा महराज की पूजा जगदीशपुर अनुमंडल अन्तर्गत, शाहपुर, बिहिया, एवं शाहपुर प्रखंडों में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगदीशपुर नगर स्थित विभिन्न छोटे-बडे़ औद्योगिक प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। नगर स्थित नया पोखरा के समीप विश्वकर्मा भगवान मंदिर को भव्य तरीके से सजाकर पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर कई जगहों पर हरिकीर्तन, सास्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। स्थानीय विधायक राम विशुन सिंह (लोहिया जी) पूर्व जिला पार्षद गोरखनाथ सिंह, राजद नेता हरिशकर सिंह ने विश्वकर्मा पुजा में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना की और कार्यक्रम में शामिल रहे।

शाहपुर (भोजपुर) से संवाद सूत्र के अनुसार प्रखंड के सभी हार्डवेयर की दुकानों, गैरेजो, घरेलू कारखानों तथा वाहन संचालकों द्वारा देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधान पूर्वक प्रतिमा स्थापित कर किया गया। इस अवसर पर कई स्थानों पर सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी