अगवा दवा व्यवसायी के बेटे की बरामदगी को राज्य से बाहर गई टीम

भोजपुर जिला के बिहिया नगर के प्रमुख दवा व्यवसायी कृष्ण मोहन शर्मा के इंजीनियर बेटे सुमित कुमार शर्मा का अपहरण की घटना के छह दिनों बाद भी कोई ठोंस सुराग नहीं मिल सका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:28 AM (IST)
अगवा दवा व्यवसायी के बेटे की बरामदगी को राज्य से बाहर गई टीम
अगवा दवा व्यवसायी के बेटे की बरामदगी को राज्य से बाहर गई टीम

आरा। भोजपुर जिला के बिहिया नगर के प्रमुख दवा व्यवसायी कृष्ण मोहन शर्मा के इंजीनियर बेटे सुमित कुमार शर्मा का अपहरण की घटना के छह दिनों बाद भी कोई ठोंस सुराग नहीं मिल सका है। इस दौरान दो अलग-अलग टीमों को राज्य के बाहर भेजे जाने की सूचना मिली है। एक-दो दिनों के अंदर सफलता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। भोजपुर एसपी सुशील कुमार के अनुसार अभी तक के अनुसंधान में पुलिस को कुछ क्लू हाथ लगे हैं। जिस पर टीम काम कर रही है। मालूम हो कि इस मामले में पुलिस अभी तक करीब दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। काड में सफलता के लिए पुलिस आधुनिक तकनीकी का भी सहारा ले रही है। पूछताछ एवं मोबाइल सीडीआर से मिले क्लू के आधार पर टीम को लगाया गया है। एसपी खुद इस केस की मॉनिटरिग कर रहे है। जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में विशेष टीम को लगाया गया है। अपहरण की घटना के छह दिनों बाद भी फिरौती के लिए किसी तरह का कोई फोन कॉल अभी तक नहीं आया है। किसी से दुश्मनी की भी बात सामने नहीं है। जिसके चलते दवा व्यवसायी कृष्ण मोहन शर्मा के इंजीनियर बेटे के गायब होने का मामला अभी तक पूरी तरह अबूझ पहेली बनी हुई है। वैसे-वैसे जाच-पड़ताल के दौरान कई तरह की बातें भी सामने आई है। पुलिस घरेलू से लेकर बाहरी बिंदु पर भी अंदर ही अंदर तफ्तीश कर रही है। गुरुवार चौथे दिन भी पुलिस बक्सर से लेकर यूपी के अलावा आसपास के दो और राज्यों की सीमा तक हाथ-पाव मारती रही। पुलिस दवा दुकान के बेटे के मोबाइल के ईएमआई नंबर के जरिए भी उसे ट्रेस करने में लगी हुई है। क्योंकि बक्सर के ब्रह्मपुर तक जाने के बाद मोबाइल बंद हो गया था। बिहिया नगर के राजा बाजार चौक निवासी दवा व्यवसायी कृष्ण मोहन शर्मा के छोटे बेटे सुमित कुमार शर्मा शनिवार को करीब दो बजे दिन से शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर जाने की बात बोलकर निकला था। उसके बाद से वह रहस्यमय ढंग से गायब चला आ रहा है। उसके गायब होने के पहले जिन-जिन लोगों से सुमित की फोन पर बातचीत हुई थी उन-उन लोगों को रात से लेकर अभी तक पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया था। लेकिन, कोई क्लू नहीं मिल पाया था। इधर, सब्र का बाध टूटने पर एक रोज पहले आक्त्रोशित लोगों ने बिहिया बाजार की दुकानों को बंद करवाकर सड़क जाम व हंगामा किया था।

chat bot
आपका साथी