अक्सर तोड़फोड़ की होती रहती हैं घटनाएं

भोजपुर। आरा शहर से उठती जन आक्रोश व प्रतिरोध का निशाना अक्सर आरा रेलवे स्टेशन बनता ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jun 2017 08:18 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jun 2017 08:18 PM (IST)
अक्सर तोड़फोड़ की होती रहती हैं घटनाएं
अक्सर तोड़फोड़ की होती रहती हैं घटनाएं

भोजपुर। आरा शहर से उठती जन आक्रोश व प्रतिरोध का निशाना अक्सर आरा रेलवे स्टेशन बनता है। चाहे आंदोलन का कारण जो भी रहा हो पर किसी न किसी रूप में उसका खामियाजा ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री एवं रेलवे प्रशासन को झेलनी पड़ती है। ट्रेनों पर पथराव व तोड़ फोड़ की यहां अक्सर घटनाएं होती रहती हैं। तोड़-फोड़ व पथराव की घटनाओं को लेकर यहां कई मामले दर्ज हो चुके है। रेलवे यात्रा तो बाधित होती ही है यात्रियों से लेकर अधिकारियों को भी फजीहत झेलनी पड़ती है। इसी कड़ी में मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर इंटर के ़खराब रिजल्ट व वैकेंसियों को लेकर छात्रों एवं सरकारी सेवाओं में बहाली नहीं निकलने से आक्रोशित लोगों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल काटा। आक्रोशितों ने स्टेशन पर तोड़ फोड़ किया और अप में अर्चना एक्सप्रेस पर पथराव किया। आक्रोशितों के पथराव में यात्रा कर रहे आधे दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके पूर्व कुछ माह पहले भी डाउन में खड़ी लोकमान्य राजेंद्र नगर एक्सप्रेस और पटना मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन पर पथराव कर स्टेशन पर घंटो बवाल कर परिचालन को अवरुद्ध किया गया था।

chat bot
आपका साथी