बगवां में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत बगवां मुसहरटोली में बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण शिविर का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 07:52 PM (IST)
बगवां में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
बगवां में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

संवाद सूत्र, गड़हनी (भोजपुर) : इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत बगवां मुसहरटोली में बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण शिविर का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रीता शर्मा के नेतृत्व में किया गया। शिविर में 12 बच्चों व चार गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। प्रभारी डॉ. रीता शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम सात दिनों तक पूरे प्रखंड में अलग अलग जगहों पर चलेगा। यह टीकाकरण टीबी,खसरा, गलाघोंटू, कैंसर सहित 12 बीमारियों से बचाएगा। इसलिए जिस बच्चा या महिला को यह टीका नहीं लगा है, उन्हें चिह्नित कर टीकाकरण किया जा रहा है। इस अभियान में फार्मसिस्ट आशुतोष मिश्रा, अनिल कुमार, सुरेंद्र, द्वारिका, उषा कुमारी, चंद्रबला गोस्वामी, रेखा कुमारी, लक्की कुमारी, शैलेन्द्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी