राजभवन मार्च की सफलता को लेकर सम्मेलन

संपूर्ण क्रांति उद्घोष की 44वीं वर्षगांठ पर पटना में आगामी 5 जून को संपूर्ण क्रांति मंच द्वारा आयोजित राजभवन मार्च को सफल बनाने के लिए मंच की जिला इकाई ने एक विशेष जिला सम्मेलन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 04:59 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 04:59 PM (IST)
राजभवन मार्च की सफलता को लेकर सम्मेलन
राजभवन मार्च की सफलता को लेकर सम्मेलन

भोजपुर। संपूर्ण क्रांति उद्घोष की 44वीं वर्षगांठ पर पटना में आगामी 5 जून को संपूर्ण क्रांति मंच द्वारा आयोजित राजभवन मार्च को सफल बनाने के लिए मंच की जिला इकाई ने एक विशेष जिला सम्मेलन किया। बिहिया में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता मंच के जिला अध्यक्ष डॉ. उमेश ¨सह ने की। इस अवसर पर शामिल मंच के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रवेश ¨सह ने कहा कि देश व प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक, सामाजिक व शैक्षणिक परिवेश ¨चता बढ़ा रही है। लोकतंत्र के सवाल पर पक्ष-विपक्ष की भूमिका ठीक नही है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सपनों को साकार करने के लिए दलविहीन माहौल तैयार करना आवश्यक हो गया है। मंच के प्रधान महासचिव प्रो. सूर्यदेव त्यागी ने कहा कि जेपी सेनानी सम्मान योजना को बिहार गजट के अनुरूप नही किए जाने के सवाल को लेकर राजभवन मार्च के दौरान राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा। सम्मेलन में अतिथियों का स्वागत डॉ. रवीन्द्र मिश्र एवं संचालन बक्सर जिलाध्यक्ष पन्नालाल वर्मा ने किया। अन्य शामिल लोगों में नवलाख ¨सह, कामेन्द्र ¨सह, नंदेश्वर, धर्मशीला देवी, मीरा ओझा, देवमुनी, रामभजु कुशवाहा, राजेश्वर आदि थे।

chat bot
आपका साथी