बीएड करने वाले शिक्षकों को नहीं मिल रहा सवैतनिक अवकाश

भोजपुर । अपसम कॉलेज ऑफ एजुकेशन उत्तरवारी जंगल, जगदीशपुर से बीएड करने वाले सरकारी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 06:43 PM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 06:43 PM (IST)
बीएड करने वाले शिक्षकों को नहीं मिल रहा सवैतनिक अवकाश
बीएड करने वाले शिक्षकों को नहीं मिल रहा सवैतनिक अवकाश

भोजपुर । अपसम कॉलेज ऑफ एजुकेशन उत्तरवारी जंगल, जगदीशपुर से बीएड करने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक नेहा, कमल समेत कई लोग इसलिए परेशान है कि उन्हें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शाहपुर द्वारा सवैतनिक अवकाश नहीं दिया जा रहा है। लिहाजा उनका वेतन चार माह से लंबित है। जिस कारण वैसे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं, जबकि शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को पत्र भेजकर बीएड प्रशिक्षण के दरम्यान शिक्षकों को सवैतनिक अवकाश देने का निर्देश दिया है। मगर शिक्षा विभाग के निर्देश का पालन शाहपुर बीईओ ने कर रहे है।

-----------------------

बीएड प्रशिक्षण के दरम्यान सवैतनिक अवकाश के क्या है नियम :

बिहार नगर निकाय, जिला परिषद, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन एवं सेवाशर्त संशोधन नियमावली 2016 के नियम 8 के उपनियम में प्रावधान है कि अप्रशिक्षित शिक्षकों को नियोजन के तीन वर्ष के भीतर आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। पूर्व से नियोजित अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी इस संशोधन नियमावली के अधिसूचित होने की तिथि से तीन वर्ष के भीत आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण अवधि में सवैतनिक अवकाश इस शर्त के साथ देय होगा कि वे प्रशिक्षण के उपरांत कम से कम पांच वर्ष तक शिक्षण का कार्य करेंगे। शैक्षिक सत्र 2015-17 में नामांकित बीएड प्रशिक्षुओं को इस नियमावली के तहत सवैतनिक वेतन देय होगा। बावजूद इसका पालन नहीं हो रहा है।

chat bot
आपका साथी