कुश्ती मैट के लिए कला संस्कृति व युवा विभाग को लिखेंगे विधायक

भोजपुर। जिले में कुश्ती मैट की अब तक अनुपल्बधता पर खेद व्यक्त करते हुए जगदीशपुर के राजद वि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Dec 2017 06:00 PM (IST) Updated:Thu, 07 Dec 2017 06:00 PM (IST)
कुश्ती मैट के लिए कला संस्कृति व युवा विभाग को लिखेंगे विधायक
कुश्ती मैट के लिए कला संस्कृति व युवा विभाग को लिखेंगे विधायक

भोजपुर। जिले में कुश्ती मैट की अब तक अनुपल्बधता पर खेद व्यक्त करते हुए जगदीशपुर के राजद विधायक रामविसुन ¨सह उर्फ लोहिया ने कहा कि वे जल्द ही इसके लिए राज्य सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग को पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि आज की कुश्ती तकनीक पर आधारित हो गई है और अब मिट्टी के अखाड़े की जगह मैट पर कुश्ती देश दुनिया मे हो रही है। ऐसी स्थिति में जिले में कुश्ती मैट कुश्ती संघ के पास अनिवार्य है। ताकि जिले के पहलवान राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रोशन कर सकें। ये बातें विधायक ने रविवार को अपने पैतृक घर पर मिलने गए जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारियों के शिष्ट मंडल से कही। विधायक ने कुश्ती संघ के तत्वावधान में आगामी 10 दिसंबर को एन. एच. 30 पर स्थित एमडीजे पब्लिक स्कूल लोहई टोला, अमरपुरी सोनवर्षा भोजपुर के खेल मैदान में आयोजित जूनियर/ सब जूनियर फ्री स्टाईल, ग्रीको रोमन स्टाईल महिला- पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में शिरक्कत करने की सहमति प्रदान करते हुए कार्यक्रम की सफलता में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बता दें कि जिले में यह प्रतियोगिता कुश्ती संघ की ओर से पहली बार आयोजित हो रही है। विधायक से मिलने वालों में आयोजन समिति के अध्यक्ष सह एमडीजे पब्लिक स्कूल के निदेशक नंद कुमार ¨सह, कुश्ती संघ के अध्यक्ष देव लोचन ¨सह, सचिव युगेश्वर प्रसाद, कोच मुनजी पासवान, राष्ट्रीय खिलाड़ी धनंजय कुमार, काशी नाथ पांडेय एवं राजकुमार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी