अ‌र्द्ध वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू

बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में आयोजित अ‌र्द्ध वार्षिक परीक्षा 2018 के व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सोमवार को विधिवत शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 07:51 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 07:51 PM (IST)
अ‌र्द्ध वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू
अ‌र्द्ध वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू

भोजपुर। बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में आयोजित अ‌र्द्ध वार्षिक परीक्षा 2018 के व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सोमवार को विधिवत शुरू हुआ। इसके लिए विभागीय निर्देशानुसार पीरो अनुमंडल के तरारी, चरपोखरी व पीरो प्रखंडों में संकुल संसाधन केंद्र स्तर पर मूल्यांकन की केंद्रीकृत व्यवस्था की गयी है। पीरो की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नूतन सिन्हा के अनुसार पीरो में सभी पंद्रह संकुल संसाधन केंद्रों पर मूल्यांकन के लिए आवश्यकतानुसार परीक्षकों (शिक्षकों) की प्रतिनियुक्ति की गई है। पहले दिन इन केन्द्रों पर लगभग चार हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। केन्द्रों पर मूल्यांकन कार्य के लिए सभी सीआरसीसी के अलावे बीआरपी राजेंद्र तिवारी, विनोद कुमार व मुख्तार आलम को जिम्मेवारी दी गई है। जबकि पहले दिन बीइओ नूतन सिन्हा ने खुद संकुल संसाधन केंद्र बालक मध्य विद्यालय मूल्यांकन केंद्र का जायजा लिया। बीआरपी राजेंद्र तिवारी के अनुसार पीरो में लगभग 26 हजार परीक्षार्थी अ‌र्द्ध वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए थे।

chat bot
आपका साथी