दीनदयाल जी ने राजनीति को बनाया समाज सेवा का माध्यम

जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 51 वीं पुण्यतिथि पर फ्रेंड्स कॉलोनी कार्यालय संकल्प सभा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 05:52 PM (IST)
दीनदयाल जी ने राजनीति को 
बनाया समाज सेवा का माध्यम
दीनदयाल जी ने राजनीति को बनाया समाज सेवा का माध्यम

आरा। जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 51 वीं पुण्यतिथि पर फ्रेंड्स कॉलोनी कार्यालय संकल्प सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश्वर नाथ तिवारी ने की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भारतभूषण पाण्डेय ने कहा कि दीनदयाल जी ने राजनीति को सत्ता के बजाय राष्ट्र की रक्षा एवं समाज की सेवा का माध्यम बनाया था। वे कुशल संगठक, परिश्रमी एवं समर्पित समाजसेवी के साथ-साथ एकात्म मानववाद के प्रणेता के रूप में स्मरणीय एवं प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे। जनसंघ उनके आदर्शों के अनुरूप समाज की रचना तथा राजनीति की शुद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. श्रीनिवास तिवारी मधुकर व महासचिव सत्येंद्र नारायण ¨सह ने कहा कि जनसंघ को मजबूत कर एवं आसन्न चुनावों में विजयी बनाकर ही दीनदयाल जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। अध्यक्षीय वक्तव्य में अखिलेश्वर नाथ तिवारी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं प्रो. बलराज मधोक के चरित्र ¨चतन को प्रकाशित करने वाले वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भारतभूषण पाण्डेय अकेले व्यक्ति हैं। अन्य वक्ताओं में रामेश्वर प्रसाद, उमेश ¨सह कुशवाहा, कुमार सौरभ, महामाया उपाध्याय, शंभूनाथ कुशवाहा, शंभूनाथ पांडेय, जयप्रकाश तिवारी, सुरेंद्र कुमार मिश्र, सरोज कुमार, राहुल, सियाराम दूबे, धनु रंजन आदि प्रमुख थे। स्वागत भाषण बलीन्द्र प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन विश्वनाथ दुबे ने किया।

chat bot
आपका साथी