बहूग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना केलिए निरीक्षण

भोजपुर। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो प्रखंड में आर्सेनिक युक्त भूगर्भीय पानी से निजात दिलाने के लिए ब

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 02:52 AM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 02:52 AM (IST)
बहूग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना केलिए निरीक्षण

भोजपुर। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो प्रखंड में आर्सेनिक युक्त भूगर्भीय पानी से निजात दिलाने के लिए बहूग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना पर दिसंबर माह से काम शुरू हो सकता है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए अधिकारियों एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंताओं के साथ स्थानीय विधायक राहुल तिवारी द्वारा गंगा नदी के निकटवर्ती प्रखंड के दमोदरपुर गाव के पूर्व और उत्तर दिशा में दो स्थानों को चिह्नित किया गया है। एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद एवं डीसीएलआर कुमार रविन्द्र ने बताया कि इसके लिए 10 एकड़ भूमि को अर्जित करनी है। पीएचइडी विभाग के अभियंताओं द्वारा दोनों स्थानों में से जिसे उपयुक्त पाया जाएगा सरकार द्वारा उसी स्थान की भूमि को भूअर्जन विभाग द्वारा भूअर्जित किया जाएगा। विदित हो कि उक्त महत्वपूर्ण योजना का शिलान्यास वर्ष 2011 में ही तत्कालीन पीएचइडी विभाग के मंत्री अश्वनी कुमार चौबे द्वारा किया गया था। तब इस योजना की कुल लागत करीब 2 अरब 43 करोड़ बताया गया था।

chat bot
आपका साथी