पेड़ कटाई के कारण आरा में तीन घंटे बाधित रही बिजली

डीएम आवास के समीप सर्किट हाउस के सामने रविवार को पेड़ काटने को लेकर तीन घंटे तक आरा के कई मुहल्लों की बिजली गुल रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 05:34 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 05:34 PM (IST)
पेड़ कटाई के कारण आरा में 
तीन घंटे बाधित रही बिजली
पेड़ कटाई के कारण आरा में तीन घंटे बाधित रही बिजली

आरा। डीएम आवास के समीप सर्किट हाउस के सामने रविवार को पेड़ काटने को लेकर तीन घंटे तक आरा के कई मुहल्लों की बिजली गुल रही। जिससे लोग गर्मी व उमस से परेशान रहे। सहायक विद्युत अभियंता केडी चौधरी ने बताया कि सर्किट हाउस के पास एक पेड़ को काटने के लिए शहर को आपूर्ति की जाने वाली तीन फीडर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी। मुहल्ले की बिजली करीब तीन घंटे तक बंद रही। शहर के सुधा डेयरी ग्रिड, चार व पांच फीडर में बिजली आपूर्ति सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर सवा दो बजे तक बंद कर दी गई थी। जिसके कारण पकड़ी रोड, केजी रोड, मंगल पथ, हरिजी का हाता, समाहरणालय, बाबू बाजार, मौला बाग इलाके में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि तीन बजे के बाद सभी फीडरों से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई।

chat bot
आपका साथी