सड़क दुर्घटना में तीन छात्र घायल

हसनबाजार ओपी क्षेत्र अंतर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर कचनथ मोड़ के समीप बुधवार को घटित सड़क दुर्घटना में एक ही बाइक पर सवार तीन छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:27 AM (IST)
सड़क दुर्घटना में तीन छात्र घायल
सड़क दुर्घटना में तीन छात्र घायल

आरा। हसनबाजार ओपी क्षेत्र अंतर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर कचनथ मोड़ के समीप बुधवार को घटित सड़क दुर्घटना में एक ही बाइक पर सवार तीन छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पीरो में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल,आरा रेफर कर दिया गया। घायलों में एक की हालत गंभीर बतायी जाती है। इसे लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही। बताया जाता हैं कि रोहतास जिला अंतर्गत काराकाट (गोड़ारी) थाना क्षेत्र के बाद गांव निवासी अक्षय लाल का पुत्र शंकर कुमार अपने दो दोस्तों के साथ अपनी बहन के ससुराल पीरो आया हुआ था। इस दौरान तीनों एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी क्रम में कचनथ मोड़ के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक के पिछले हिस्से से झटका लगने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें अक्षय लाल का पुत्र शंकर कुमार, वीरेन्द्र यादव का पुत्र विकास कुमार एवं अंतरजामी प्रसाद का पुत्र इक्की कुमार घायल हो गए। बाइक सवार शंकर कुमार के पेट में चोटें आई है। जबकि इक्की कुमार को सिर में गंभीर चोट आई है। तीसरे बाइक सवार विकास कुमार का बाया घुटना चोटिल हुआ है। घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से सभी जख्मियों को पीरो अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों जख्मियों को आरा रेफर कर दिया है। सूचना मिलने पर सगे-संबंधी भी आरा पहुंच गए।

chat bot
आपका साथी