विरमित किये गये जिला बल के 271 सिपाही

By Edited By: Publish:Thu, 14 Jun 2012 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jun 2012 09:59 PM (IST)
विरमित किये गये जिला बल के 271 सिपाही

आरा,जागरण संवाददाता : लंबे समय से एक ही जोन में जमे भोजपुर जिला बल के करीब 271 सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक एम.आर नायक ने स्थानांतरण हो जाने की स्थिति में गुरुवार को दूसरे जोन के लिए विरमित कर दिया। इससे पूर्व दरोगा एवं एसआई रैक के पुलिसकर्मियों को विरमित किया गया था। इस दौरान गुरुवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने एक-एक कर सभी पीड़ितों की फरियाद सुनीं तथा कांड से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई के आदेश दिये। आज के जनता दरबार में हर बार की तरह घरेलू हिंसा से लेकर भूमि विवाद से जुड़े मामले आये हुए थे। चिलचिलाती धूप के बावजूद भीड़ अच्छी खासी थी। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रविश कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे। महिला अत्याचार से संबंधित मामलों को देखने हेतु महिला थाना की प्रभारी को भी बुला लिया गया था। दूसरी ओर समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार का संचालन उप समाहत्र्ता अरविंद ठाकुर ने किया। इंदिरा आवास निर्माण को लेकर कई आवेदन पड़े। राशन-किरासन एवं डीजल अनुदान में धांधली को लेकर भी शिकायत दर्ज करायी गयी। यहां तक कि आंगनबाड़ी सेविका के चयन में हुई धांधली का मामला भी आज के जनता दरबार में पहुंचा हुआ था। एक पंचायत में नकली सोलर लाइट लगाये जाने से संबंधित भी अर्जी दी गयी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी