आधुनिक तकनीक से लाभान्वित होते हैं मरीज

By Edited By: Publish:Sat, 18 Feb 2012 10:38 PM (IST) Updated:Sat, 18 Feb 2012 10:38 PM (IST)
आधुनिक तकनीक से लाभान्वित होते हैं मरीज

आरा, एक प्रतिनिधि : भोजपुर आर्थोपेडिक क्लब के तत्वावधान में स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में दो दिवसीय 38 वां बिहार आर्थोपेडिक एसोसिएशन कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। कांफ्रेंस की अध्यक्षता डा. जानमुख उपाध्याय ने की। जबकि उद्घाटन आर्यभट्ट कालेज के कुलपति प्रो.(डा.) एस.एन. गुहा ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि आरा में पहली बार यह कांफ्रेंस आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के चिकित्सकों के अनुभवों को शेयर करने का मौका मिलता है। साथ ही आधुनिक तकनीक से चिकित्सक अवगत होते हैं, जिसका लाभ मरीजों को मिलता है। चिकित्सकों ने अपने अनुभव बांटे। वहीं रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया। मंच संचालन डा. रमेश मिश्र, आगत अतिथियों का स्वागत डा. कन्हैया सिंह और धन्यवाद ज्ञापन डा. कुमार जितेन्द्र ने किया। इस अवसर पर डा. रमेश सेन (पी.जी.आई, चंडीगढ़), डा. सुधीर वालियर (मुंम्बई), डा. रामप्रभु (मुंम्बई), डा. जानमुख उपाध्याय (पटना), डा. आर.एन. सिंह (पटना), डा.बी.एन.सिंह (पटना) डा.एस.एम. ईसा समेत स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के कई चिकित्सक उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी