स्वरोजगार के लिए 50 लोगों को दिया गया प्रशिक्षण

सेल्फ हेल्प ट्रे¨नग प्रोग्राम के तहत मारानाथा फुल जॉसपेल एसोसिएशन के बैनर तले द होली सेवियर चर्च में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 06:00 PM (IST)
स्वरोजगार के लिए 50 लोगों
 को दिया गया प्रशिक्षण
स्वरोजगार के लिए 50 लोगों को दिया गया प्रशिक्षण

आरा । सेल्फ हेल्प ट्रे¨नग प्रोग्राम के तहत मारानाथा फुल जॉसपेल एसोसिएशन के बैनर तले द होली सेवियर चर्च में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवा विकास पब्लिक ट्रस्ट, कोलकाता द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को फिनाइल, डिटर्जेंट पाउडर, पापड़, चिप्स व मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। ट्रस्ट के को-ऑर्डिनेटर संजीव मोहंती और कोलकाता के सेवा विकास पब्लिक ट्रस्ट के प्रौढ़ शिक्षा, बिहार के डायरेक्टर सुगोतो सरकार ने प्रतिभागियों को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक कुटीर उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया, जिसमें लगभग 20 महिलाएं थीं। मारानाथा प्रेयर हाउस के पास्टर अनिल जीउत ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से लोग स्वरोजगार कर आर्थिक रूप से सशक्त होंगे। साथ ही आत्मनिर्भर बनेंगे। हमारा मकसद है कि लोग स्वरोजगार कर उद्धार लेना बंद करें और बचत करना शुरू करें। कार्यक्रम में कुटीर उद्योग शुरु करने का निर्णय हुआ। इस अवसर पर पटना के पास्टर अरुण कुमार, जहानाबाद के पास्टर बेचन दास, संयोजक रामजी राम, बबन दास, संजय चौधरी, आशीष राज, अमरेन्द्र कुमार, ¨रकी देवी, शांति, कंचन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी