भोजपुर में मिले 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

भोजपुर जिले में बुधवार को 27 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने की जानकारी बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 10:43 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 10:43 PM (IST)
भोजपुर में मिले 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
भोजपुर में मिले 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

आरा। भोजपुर जिले में बुधवार को 27 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने की जानकारी बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली है। वहीं कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट में वृद्धि अब भी बरकरार है। जिले में अब रिकवरी रेट 94 प्रतिशत के करीब पहुंच चुका है। बता दें कि भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमण की घटती रफ्तार तथा रिकवरी रेट में लगातार हो रही वृद्धि से इस काम में लगी मेडिकल टीम तथा प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के अलावा तमाम भोजपुरवासी बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। दु:खद पहलु यह है कि जिले में अब तक 28 कोरोना संक्रमित अपनी जान गवां चुके हैं। हालांकि सभी मृत संक्रमित अलग-अलग दूसरी गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे, जिसके चलते उनकी मौत हुई। इधर बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों में युद्ध स्तर पर जांच का काम जारी था, जिसकी रिपोर्ट देर रात तक मिलने की संभावना है। वहीं भोजपुर वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि यहां रिकवरी रेट में वृद्धि अब भी बरकरार है। शुक्रवार को यहां 3673 संक्रमितों में 3331 (91 प्रतिशत), शनिवार को 3692 संक्रमितों में 3364 (91 प्रतिशत), रविवार को 3718 संक्रमितों में 3410 (92 प्रतिशत), सोमवार को 3739 संक्रमितों में 3463 (93 प्रतिशत) तथा मंगलवार को 3759 संक्रमितों में 3512 (93 प्रतिशत) लोग स्वस्थ हो चुके थे। जबकि बुधवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 3786 संक्रमितों में 3554 (94 प्रतिशत) लोग स्वस्थ हो चुके थे। बहरहाल जिले में 204 एक्टिव संक्रमितों में अधिकांश होम आइसोलेशन में हैं। शेष का इलाज जिले के पांच आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटरों में तथा कुछ गंभीर मरीजों का इलाज पटना स्थित एनएमसीएच तथा एम्स जैसे बड़े अस्पतालों में चल रहा है।

---------------

कोरोना मीटर : - ताजा मामले (बुधवार)- 27 - एक दिन के पहले के नए मामले- 20 - वर्तमान में संक्रमित- 204 - बचाए गए संक्रमित- 3554 - कुल संक्रमित - 3786 - मृत संक्रमित- 28

-------------------------

भोजपुर में प्रतिदिन बढ़ता रिकवरी रेट: तिथि कुल संक्रमित स्वस्थ हुए शुक्रवार 3673 3331 (91 प्रतिशत)

शनिवार 3692 3364 (91 प्रतिशत)

रविवार 3718 3410 (92 प्रतिशत)

सोमवार 3739 3463 (93 प्रतिशत)

मंगलवार 3759 3512 (93 प्रतिशत)

मंगलवार 3786 3554 (94 प्रतिशत)

chat bot
आपका साथी