पैदल यात्रियों का अधिकार विषय पर सेमिनार

भोजपुर । सामाजिक संस्था 'जनमित्र' द्वारा पकड़ी स्थित कार्यालय में 'पैदल यात्रियों का अधिकार एवं कर्त

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 08:30 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 08:30 PM (IST)
पैदल यात्रियों का अधिकार विषय पर सेमिनार

भोजपुर । सामाजिक संस्था 'जनमित्र' द्वारा पकड़ी स्थित कार्यालय में 'पैदल यात्रियों का अधिकार एवं कर्तव्य' विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनीता देवी एवं रंजू देवी ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल लोगों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ताओं ने आरा शहर में फुटपाथों की हो रही दुर्दशा को ले गहन विचार विमर्श किया। वक्ताओं ने कहा कि शहर के व्यस्ततम इलाकों में लगातार हो रहे अवैध अतिक्रमण के विस्तार के कारण सड़कों के साथ-साथ फुटपाथ तक लगातार सिमटते जा रहे है। जबकि फुटपाथ पर चलने का अधिकार सिर्फ पैदल यात्रियों का ही है। वक्ताओं ने पैदल यात्रियों के अधिकारों के अलावा उनके कर्तव्यों को बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही फुटपाथों पर जारी अवैध अतिक्रमण को लोकतंत्र विरोधी बताते हुए इसे मुक्त कराने हेतु सभी न्याय पसंद लोगों से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने इस बाबत शहर के व्यस्ततम इलाकों में फुटपाथी दुकानदारों एंव वाहन पार्किंग के लिए अलग से स्थान निर्धारित करने की मांग को भी काफी प्रमुखता के साथ उठाया। साथ ही सड़क दुर्घटना की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि को नियंत्रित करने हेतु फुटपाथों को अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराने का सुझाव दिया। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में अंकिता कुमारी, शिखा, सुधांशु कुमार आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव विजय मेहता ने किया। इस मौके पर चंद्रशेखर, चंद्रभूषण, दीपक, शिप्रा, प्रीति, ममता, अनुराधा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी