वीर कुंवर सिंह किला मैदान बनेगा पर्यटक स्थल

संवाद सहयोगी, जगदीशपुर (भोजपुर) : बिहार के नगर विकास व आवास विभाग मंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को न

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 08:04 PM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 08:04 PM (IST)
वीर कुंवर सिंह किला मैदान बनेगा पर्यटक स्थल

संवाद सहयोगी, जगदीशपुर (भोजपुर) : बिहार के नगर विकास व आवास विभाग मंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को नगर पंचायत जगदीशपुर में जलमीनार (पानी टंकी) व विवाह भवन सहित अन्य कई विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। नगर पंचायत परिसर में आयोजित शिलान्यास समारोह में मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पूर्व नगर पंचायतों के सभी पार्षदों द्वारा सम्राट चौधरी को मोमेंटो व बुके देकर सम्मानित किया गया। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि वीर कुंवर सिंह किला मैदान को पर्यटक स्थल बनाने के लिये जल्द ही नगर विकास विभाग से 50 लाख की राशि स्वीकृत कर दी जायगी। जिससे जगदीशपुर पर्यटक के रूप में विकसित हो जाएगा। श्री चौधरी ने कहा कि भविष्य में उनकी पहली प्राथमिकता जिला मुख्यालय से जगदीशपुर, बिहिया, शाहपुर के लिये नगर बस सेवा शुरू करने की है जिससे शहरी आबादी को यातायात सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जगदीशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में जितनी भी विकास की राशि की जरूरत पडे़गी वे देने के लिये तैयार है बशर्ते नगर पंचायत योजना बनाकर नगर विकास को जल्द भेजे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की अनदेखी के बावजूद भी बिहार का नगर विभाग काफी प्रगति पर है। केन्द्र ने सिर्फ नगर विकास विभाग का 12 सौ करोड़ रुपये रोक दिया जो बिहार के साथ भेदभाव व सौतेला व्यवहार को दर्शाता है। फिर भी वे विकास करने को तत्पर है। समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक भाई दिनेश ने नगर विकास मंत्री का आभार प्रकट किया कि वे नगर पंचायत में अपनी पहल पर करोड़ों रुपये का शिलान्यास कर रहे हैं। विधायक ने मंत्री से नगर पंचायत के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा राशि देने की माग की। पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि उनकी पहल है कि जगदीशपुर में जल मीनार (पानी टंकी) का शिलान्यास हो रहा है। समारोह में मुख्य पार्षद रीता कुमारी, उप मुख्य पार्षद कुंवर संजीत सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद धनुपरा देवी, वार्ड पार्षद अर्जुन प्रसाद, रामलाल प्रसाद, हलामुद्दीन शाह, मीरा देवी, राज कुमारी देवी, अशोक कुमार, अजय चौधरी, संजु, सुनील, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल थे।

काला झडा दिखाकर किया विरोध प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, जगदीशपुर (भोजपुर) : नगर पंचायत जगदीशपुर में आयोजित शिलान्यास समारोह को स्थानीय विधायक भाई दिनेश संबोधित कर रहे थे। उसी वक्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी व स्थानीय विधायक को काला झडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ता लूट-खसोट बंद करने के साथ वीर कुंवर सिंह किला मैदान का सौंदर्यीकरण करने की माग कर रहे थे। कार्यकर्ताओं ने मंत्री व विधायक के खिलाफ नारेबाजी भी की। समारोह के बाद एक ज्ञापन भी कार्यकर्ताओं ने नगर विकास मंत्री को सौपा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में जिला संयोजक राजन सिंह, विशाल कुमार, अमर चौरसिया, राहुल सिंह, छोटू कुमार, शुभम कुमार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी