चल वोट देवे हो भइया, ई तोहर अधिकार बा

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 10:20 PM (IST)
चल वोट देवे हो भइया, ई तोहर अधिकार बा

विनोद सुमन, पीरो (भोजपुर):

बिहार में चुनाव आयोग की ब्राड एम्बेसडर स्वर कोकिला शारदा सिन्हा की मतदाताओं से मतदान में हिस्सा लेने की प्रेरक अपील जिले के कोने-कोने में गूंजती रही। अपने खास अंदाज में 'चल वोट देवे हो भइया, ई तोहर अधिकार बा .., गाकर उन्होंने मतदाताओं को मतदान के महत्व का न केवल एहसास कराया बल्कि उनमें मतदान केन्द्रों तक जाने के लिए उत्साह भरा। इधर स्थानीय पेट्रोल पम्प संचालकों ने मतदाताओं को रिझाने एवं उन्हें लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागेदारी सुनिश्चित कराने हेतु मतदान के 24 घटे बाद तक हाथ में मतदान की स्याही दिखाने पर डीजल एवं पेट्रोल में प्रति लीटर 50 पैसे की छूट की घोषणा की है। जबकि ज्ञानोदय सेन्ट्रल स्कूल, सीबीएससी सेन्ट्रल स्कूल सहित कई स्थानीय विद्यालयों ने मतदान में हिस्सा लेने वाले अभिभावकों के बच्चों को नामाकंन फीस में आकर्षक छूट का एलान कर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी भागेदारी निभायी है। दूसरी ओर जीवन ज्योति युवा क्लब गजियापुर की सास्कृतिक टीम ने बुधवार को जगह-जगह नुक्कड़ नाटकों एवं गीत संगीत के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक खींच लाने का प्रयास किया। जिले में साक्षर भारत मिशन, नेहरू युवा क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, जा चेतना मंच सहित कई अन्य स्वयंसेवी संगठनों ने अपने-अपने तरीके से अभियान चला कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इसके पहले यहां मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु 'रन फार वोट', सेमिनार, जागरूकता रैलियो ंका लगातार सिलसिला चलता रहा। स्वयंसेवी संगठनों एवं प्रशासन की ओर से दीवारों पर लिखे गये प्रेरक स्लोगन भी यहां लोगों को मतदान में अपनी भागीदारी निभाने के लिए आकर्षित कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी