चुनाव को ले पदाधिकारी समेत 10 हजार कर्मी प्रतिनियुक्त

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 10:13 PM (IST)
चुनाव को ले पदाधिकारी समेत 10 हजार कर्मी प्रतिनियुक्त

जागरण संवाददाता,आरा :

आरा संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले सात विधानसाभा क्षेत्रों में गुरुवार 17 अप्रैल को होने वाले मतदान में पदाधिकारी समेत 10 हजार कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं। कुल पदाधिकारियों एवं कर्मियों के दस प्रतिशत लोगों को रिजर्व में रखा गया है। पांच सौ से कम वोटर वाले मतदान केंद्रों की संख्या जिले भर में मात्र 57 है। मतदान को भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये 500 पेट्रोलिंग दंडाधिकारी व 150 सेक्टर पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। बता दें कि संसदीय क्षेत्र के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिये कुल 1765 मतदान केंद्र बनाये गये है। इसमें 40 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल है। 1600 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर एक सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। बता दें कि संदेश विधासभा क्षेत्र में 234 मतदान केंद्र, बड़हरा में 258 मतदान केंद्र, आरा में 255 मतदान केंद्र, अगिआंव विधानसभा में 232 मतदान केंद्र, तरारी विधानसभा में 266 मतदान केंद्र, जगदीशपुर विधानसभा में 261 मतदान केंद्र तथा शाहपुर विधानसभा में 258 मतदान केंद्र बनाये गये है। कार्मिक कोषांग द्वारा जारी आदेश के अनुसार संदेश विधानसभा क्षेत्र में पेट्रोलिंग पार्टी 234, पीठासीन पदाधिकारी पी(1) 234, पी(2) 234, पी (3) 234, दंडाधिकारी 59, कैमरामैन 25 तथा माइक्रोआब्जर्वरों 30, बड़हरा विधानसभा में 258 पोलिंग पार्टी, पीठासीन पदाधिकारी, पी(1) 258, पी(2) 258, पी (3) 258 दंडाधिकारी 64, कैमरामैन 104 माइक्रोआब्जर्बर 75 लगाये गये हैं। इसी तरह आरा विधानसभा में 256 पोलिंग पार्टी, पीठासीन पदाधिकारी पी(1) 256, पी(2) 256, पी (3) 256, दंडाधिकारी 64, कैमरामैन 81, माइक्रो आब्जर्वर 65, अगिआंव विधानसभा में पोलिंग पार्टी 232, पीठासीन पदाधिकारी पी(1) 232, पी(2) 232, पी(3) 232 दंडाधिकारी 60, कैमरामैन 53, माइक्रो आब्जर्वर 80, तरारी विधानसभा में पोलिंग पार्टी 266, पीठासीन पदाधिकारी पी(1) 266, पी(2) 266, पी(3) 266, दंडाधिकारी 69, कैमरामैन 29, माइक्रोआब्जर्बर 45, जगदीशपुर विधानसभा में पोलिंग पार्टी 261, पीठासीन पदाधिकारी पी(1) 261, पी(2) 261, पी (3) 261, दंडाधिकारी 66, कैमरामैन 46, माइक्रोआब्जार्वर 50 तथा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टी 258, पीठासीन पदाधिकारी पी(1) 258, पी(2) 258, पी(3) 258, दंडाधिकारी 65, कैमरामैन 19 एवं माइक्रोआब्जर्वर 25 लगाये गये हैं।

chat bot
आपका साथी