मतदान : मतदान आज, तैयारी पूरी

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 09:21 PM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 09:21 PM (IST)
मतदान : मतदान आज, तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता,आरा : आरा संसदीय क्षेत्र में 17 अप्रैल गुरुवार को मतदान होगा। चुनाव मैदान में डटे दलीय-निर्दलीय बारह उम्मीदवारों की जीत-हार 18.28 लाख मतदाता तय करेंगे। संसदीय क्षेत्र के सातों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जायेगी। जिले भर में 1260 भवनों में कुल 1765 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इसमें सहायक मतदान केन्द्रों की संख्या 40 शामिल है। सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सरवणन एम. ने सभी मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है।

ये हैं प्रत्याशी-

भाजपा प्रत्याशी राज कुमार सिंह, राजद प्रत्याशी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, जदयू प्रत्याशी मीना सिंह, भाकपा (माले) से राजू यादव, बसपा से रमेश चंद्र बादल के अलावे पंजीकृत राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों में बहुजन मुक्ति पार्टी के बैजनाथ यादव, अखिल भारतीय जनसंघ के भारत भूषण पांडेय, हिन्दुस्तान विकास दल प्रत्याशी शंभु प्रसाद शर्मा, आम आदमी पार्टी के सुरेन्द्र कुमार प्रसाद, निर्दलीय अशोक राम, गोपाल सिंह एवं शंकर दयाल पासवान चुनाव मैदान में अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

--------------

कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाता 10 लाख 6 हजार 790, महिला मतदाता 8 लाख 21 हजार 268, अन्य वोटर 166 तथा 4108 वोटर शामिल हैं।

----------

आज पहली बार वोट डालेंगे 53860 मतदाता

आरा : संसदीय क्षेत्र के सातों विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार 17 अप्रैल को पहली बार 53860 मतदाता वोट डालेंगे। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 32,276 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 21,584 है।

----------

तरारी व अगिआंव विधानसभा में चार बजे तक होगा मतदान

आरा : आरा संसदीय क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्र में से नक्सल प्रभावित दो विधानसभा क्षेत्र तरारी व अगिआंव (सु.) में चुनाव आयोग के निर्देश पर सुबह 7 बजे से संध्या 4 बजे तक मतदान होगा।

---------

पांच विधानसभा में 6 बजे तक पड़ेगा वोट

आरा : नक्सल प्रभावित तरारी एवं अगिआंव (सु.) विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर पांच अन्य विधानसभा क्षेत्र क्रमश: संदेश, बड़हरा, आरा, जगदीशपुर एवं शाहपुर में सुबह 7 बजे से संध्या 6 बजे तक मतदान होगा।

---------

मतदान केन्द्रों के एक सौ मीटर में निषेधाज्ञा लागू

आरा : मतदान केन्द्रों के एक सौ मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है। इस परिधि में मोबाइल के उपयोग एवं वाहनों को ले जाने पर रोक रहेगा। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात चुनाव कर्मियों पर लागू नहीं होगा।

---------------

चुनाव आयोग ने जनहित में वाहनों के परिचालन पर बरती नरमी

आरा : चुनाव आयोग ने 17 अप्रैल को मतदान के दिन वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध को जनहित को ध्यान में रखकर नरमी बरती है। आयोग के अनुसार, वैसे निजी वाहन जिनका उपयोग वाहन मालिक सिर्फ अपने काम के लिए करते हैं। वाहन मालिक स्वयं अथवा अपने परिवार के साथ मतदान केन्द्र पर जाने के लिए निजी वाहन का उपयोग कर सकते हैं। परंतु वाहन मतदान केन्द्र से 200 मीटर की परिधि के बाहर रहेगा। लोक वाहन के रूप में बस, टैक्सी, पानी टैंकर, दूध वाहन, मोटरसाइकिल एवं एम्बुलेंस के परिचालन पर रोक नहीं रहेगा। परंतु सभी वाहनों की सघन जांच होगी।

-------------------

आंकड़ा से संबंधित फाइल

16आरा 60 क्यू.एस.डी.

---------------

chat bot
आपका साथी