सफाई न होने से बीमारियों का बढ़ा खतरा

By Edited By: Publish:Mon, 02 Dec 2013 09:31 PM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2013 09:32 PM (IST)
सफाई न होने से बीमारियों का बढ़ा खतरा

संवाददाता,आरा : स्थानीय महावीर टोला, बाबू बाजार व महादेवा रोड शहर के वैसे मुहल्लों मे शुमार है, जहां अधिकांश चिकित्सकों के निजी क्लीनिक व जांच घर हैं। इन मुहल्लों में मरीजों की अक्सर भीड़ लगी रहती है। बावजूद इसके इन मुहल्लों की सड़कों पर फैले कचरे की साफ-सफाई कराने के लिए कई चिकित्सकों द्वारा लगायी गयी गुहार का अब तक कोई सकारात्मक नतीजा सामने नहीं आया। इसके चलते आक्रोशित चिकित्सकों ने आइएमए अध्यक्ष डा. विजय कुमार सिंह से मिलकर इस मामले में आवश्यक पहल करने की गुहार लगायी। इस आशय की जानकारी देते हुए आइएमए अध्यक्ष व चर्म रोग विशेषज्ञ डा. सिंह ने बताया कि उपरोक्त मुहल्लो में लंबे समय से कचरों की सफाई न होने की वजह से डेंगू, बैक्टीरियल एवं वायरल बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। चिकित्सकों ने इस मामले में एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई आरंभ नहीं होने पर जिला पदाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री के पास शिकायत करने का निर्णय लिया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी