सकारात्मक ऊर्जा पाने को योगमय हुआ भागलपुर

भागलपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को पूरा भागलपुर योगमय हो गया। भाग-दौड़ भरी जिंदगी में सकार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 09:18 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 09:18 PM (IST)
सकारात्मक ऊर्जा पाने को योगमय हुआ भागलपुर
सकारात्मक ऊर्जा पाने को योगमय हुआ भागलपुर

भागलपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को पूरा भागलपुर योगमय हो गया। भाग-दौड़ भरी जिंदगी में सकारात्मक ऊर्जा पाने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के लोगों ने उत्साहपूर्वक योग किया। योग उत्सव का हिस्सा बनने के लिए स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, एनसीसी, एनएसएस एवं स्वयंसेवी संगठनों आदि ने निष्ठा दिखाई। हर जगह योग की धूम रही।

योग से होता है नव ऊर्जा का संचार

भागलपुर इंजीनिय¨रग कॉलेज में एनसीसी द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कैडेट एवं कॉलेज के शिक्षकों ने भाग लिया। योग प्रशिक्षक ने कहा कि योग का जिंदगी में बहुत महत्व है। इसे अपने दिनचर्या में शामिल रखकर ही लोग निरोग रह सकते हैं। कार्यक्रम प्रो. धीरेंद्र कुमार, प्रो. मनोज दूबे, प्रो. संतोष टूडू, नायक सुबेदार राजू दत्ता सहित कैडेट शामिल थे।

सीएमएस स्कूल में दिखा उत्साह

23 बिहार बटालियन द्वारा भी सीएमएस स्कूल में योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। सुबह एक घंटा चले इस कार्यक्रम में बालक-बालिका एनसीसी कैडेटों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एनसीसी का यह कार्यक्रम टीएनबी, मारवाड़ी कॉलेज, सबौर कॉलेज, लॉ कॉलेज, कृषि कॉलेज, जिला स्कूल सहित अन्य स्थानों पर भी चला। कार्यक्रम का नेतृत्व समावेशी पदाधिकारी कर्नल बीरेंद्र सिंह कर रहे थे।

कई जगह आयोजन

सबौर के लैलख, ममलखा, सबौर हाई स्कूल, आनंदराम ढांढनियां, गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, आरएसएस द्वारा लाजपत पार्क में भी योग दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया। लोगों को योगासन एवं प्राणायाम की जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी