प्रभारी मंत्री के सामने राजद विधायक ने क्षेत्र की समस्याओं को रखा, उठाए कई मुद्दे Bhagalpur News

विधायक ने कहा कि बटेश्वर गंगा पम्प नहर योजना का उद्घाटन डेढ़ साल हो गया लेकिन अभी तक किसानों को पानी नहर से नही मिल रहा है। पीरपैंती क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था काफी लचर है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 09:50 AM (IST) Updated:Mon, 05 Aug 2019 09:50 AM (IST)
प्रभारी मंत्री के सामने राजद विधायक ने क्षेत्र की समस्याओं को रखा, उठाए कई मुद्दे Bhagalpur News
प्रभारी मंत्री के सामने राजद विधायक ने क्षेत्र की समस्याओं को रखा, उठाए कई मुद्दे Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। भागलपुर में प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी के साथ बैठक में पीरपैंती विधायक राम विलास पासवान ने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को रखा तथा निदान कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि बटेश्वरस्थान से खवासपुर, तौफिल, अन्ठावन, बिरबन्ना, रानिदियारा, टपुआ में कटाव काफी तेज हैं। जिससे स्थिति काफी भयावह हैं। कई गांव गंगा के मुहाने पर आ गया हैं। अगर शीघ्र व्यवस्था नहीं की गई तो कई गांव का अस्तित्व ही खत्म हो सकता है।

विधायक ने कहा कि बटेश्वर गंगा पम्प नहर योजना का उद्घाटन डेढ़ साल हो गया, लेकिन अभी तक किसानों को पानी नहर से नही मिल रहा है। पीरपैंती क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था काफी लचर है। पीरपैंती के बारा शेरमारी सुंदरपुर एवं पीरपैंती बाजार को बिजली विभाग द्वारा शहरी बिल दिया जा रहा है। बिल में काफी गड़बड़ी है।

अन्य गांवों में जिस तरह तीन हजार रुपये लेकर माफी की गई है। उसी तरह इन चारों क्षेत्र को माफी योजना का लाभ दिया जाय। उन्होंने कहा कि वितीय वर्ष 2016 में आई बाढ़ में फसल क्षति का मुआवजा राशि अभी तक नहीं मिली है।

पीरपैंती अंचल में सहायकों की घोर कमी है। अंचल नाजिर तथा राजस्व कर्मचारी की कमी के कारण कई कार्य बाधित है। पीरपैंती क्षेत्र में संभावित बाढ़ को देखते हुए किरासन तेल के आवंटन बढ़ाने, पीरपैंती के सुदूर क्षेत्रों में विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने आदि की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष सुखाड़ घोषित होने के बावजूद किसानों को अभी तक मुवावजे की की राशि नही मिली है, जिसे शीघ्र दिलाने की मांग की।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी