पुलिस पर भारी पड़ रही मुन्ना-बबलू की यारी, अब भी फरार हैं होटल संचालक

नौ अगस्त को साई होटल में शराब और ताश की पत्‍ती के साथ कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा था। इसके बाद से होटल संचालन मुन्‍ना सिंह फरार हैं। पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 16 Aug 2020 03:20 PM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2020 03:20 PM (IST)
पुलिस पर भारी पड़ रही मुन्ना-बबलू की यारी, अब भी फरार हैं होटल संचालक
पुलिस पर भारी पड़ रही मुन्ना-बबलू की यारी, अब भी फरार हैं होटल संचालक

भागलपुर, जेएनएन। साई होटल में नौ अगस्त को फड़ संचालन के उद्भेदन के समय होटल संचालक मुन्ना सिंह का फरार होना पुलिस की किरकिरी करा रहा है। तातारपुर पुलिस बरारी पुलिस की मदद से रोज सुरखीकल मुहल्ले में दबिश देती है लेकिन हाथ कुछ नहीं लग रहा है। पुलिस इलाके में सक्रिय मुखबिर के जरिये यह जानकारी जरूर जुटा ली कि मुन्ना अपने जिगरी दोस्त बबलू के साथ देखा गया है। इस सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम बबलू के ठिकाने पर दबिश दी लेकिन मुन्ना और बबलू दोनों वहां से पहले ही खिसक गए। पुलिस की गाडिय़ां मुन्ना और उसके फैलाए गए लोगों के जरिए उसे पहले ही दिख जा रही है। दबिश वाले ठिकाने पर अपने होने के सारे साक्ष्य मिटाकर तेजी से ठिकाने बदल ले रहा है। ऐसी चर्चा है कि पुलिस की छापेमारी दल की आंखों में धूल झोंक आसपास में ही छिप जा रहा है। पुलिस और मुन्ना के बीच की यह लुकाछिपी में बबलू, रंजीत उर्फ डॉन के लोग मददगार बन रहे हैं। स्थानीय लोग दबी जुबान से यही कहते कि बिना शराब के दोनों रह ही नहीं सकते। इसलिए होटल संचालक बार-बार ठिकाना भले बदल रहा है लेकिन उसे शराब भी मुहैया कराई जा रही है। लोकल डिलीवरी ब्वॉय के जरिए शराब उपलब्ध हो रही है। मौके से नौ अगस्त को भगा देने में संदेह के घेरे में आ चुकी पुलिस की तकनीकी जांच भी सवाल के घेरे में है। दरअसल पुलिस एक ही इलाके में दबिश बढ़ा कर भले यह दिखाए कि वह सक्रिय है। लेकिन हकीकत में स्थानीय पुलिस और कतिपय पदाधिकारियों की साठगांठ उजागर होने के भय से उसपर हाथ नहीं डाल रही है। वरना लूट कांडों में शामिल शातिर दबोच लिए जा रहे हैं, मुन्ना क्यों पकड़ के बाहर है। इधर तातारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने इस बात का दावा किया हैं कि जल्द ही आरोपित होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल करने की तैयारी

फड़ के उद्भेदन बाद आरोपित बनाए गए मुन्ना सिंह अपने सहयोगियों की मदद से अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल करवाने की तैयारी में है। पुलिस की दबिश वाली स्टाइल ऐसा संकेत देने लगा है कि ताकि वह कानूनी मदद लेकर राहत पा सके। उसके करीबी नेताओं ने इसकी तैयारी कर रखी है। सोमवार को अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल किए जाने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी