Road accident Munger: सड़क हादसे में किसान की मौत, नवादा के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की स्थिति गंभीर

Road accident Munger मुंगेर के हवेली खड़गपुर के गंगा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा। इस घटना में एक की मौत हो गई। कई जख्‍मी हैं। टेटिया बंबर प्रखंड में कार्यरत हैं नवादा के रजौली निवासी अनुज कुमार गंभीर रूप से जख्‍मी है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:56 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:56 AM (IST)
Road accident Munger: सड़क हादसे में किसान की मौत, नवादा के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की स्थिति गंभीर
मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अनुज कुमार।

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर)। Road accident Munger: गंगटा थाना क्षेत्र के नजरी गांव के समीप रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में दो लोग जख्मी हो गए। जहां इलाज के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई। टेटिया बंबर प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अनुज कुमार बाइक से गंगटा मोड़ से हवेली खड़गपुर जा रहे थे। इस बीच नजरी गांव के समीप सड़क पार कर रहे नजरी गांव निवासी गणेश सिंह (85) को बाइक से ठोकर लग गई।

इस घटना में नजरी गांव निवासी गणेश सिंह और नवादा जिले के रजौली के निवासी सह टेटिया बंबर प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी अनुज कुमार दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों और गंगटा पुलिस की सहयोग से दोनों का इलाज खड़गपुर अस्पताल में कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।

इस बीच मुंगेर में इलाज के दौरान नजरी गांव निवासी किसान गणेश सिंह की मौत हो गई। वहीं, हालत गंभीर देख मुंगेर चिकित्सकों ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है। किसान की मौत की पुष्टि गंगटा थानाध्यक्ष मजहर मकबूल ने की है।

बरियापुर दियारे में गंगा में डूबने से दो बच्ची की मौत

बरियापुर प्रखंड के गंगा पार विंदा दियारा कल्याणटोला गंगा घाट में स्नान करने के दौरान डूबने से दो बच्ची की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार को दी। इटहरी पंचायत के कल्याण टोला के शैलेंद्र मंडल की पुत्री सन्नु कुमारी व विष्णुदेव मंडल की पुत्री सोनाली कुमारी गंगा पार स्थित दियारे पर अपने खेत में गई थी। वापसी में गंगा नदी में स्नान करने लगी। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों नदी में डूब गई। शोर-शराबा होने पर दियारे में काम कर रहे लोगों ने दोनों को नदी में खोज करने लगे। शव बरामदगी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी