दो दिन चलेगी गरीब रथ, मालदा और अपर इंडिया एक्सप्रेस भी रद, जानिए वजह Bhagalpur News

रेलवे ने 19 दिसंबर से एक फरवरी तक दिल्ली जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद कर दिया है। इसके बारे में रेलवे की ओर से यात्रियों को संदेश भी भेजा जा रहा है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 08:58 AM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 08:58 AM (IST)
दो दिन चलेगी गरीब रथ, मालदा और अपर इंडिया एक्सप्रेस भी रद, जानिए वजह Bhagalpur News
दो दिन चलेगी गरीब रथ, मालदा और अपर इंडिया एक्सप्रेस भी रद, जानिए वजह Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। भागलपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को एक महीने तक परेशानी होगी। रेलवे ने 19 दिसंबर से एक फरवरी तक दिल्ली जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद कर दिया है। इसके बारे में रेलवे की ओर से यात्रियों को संदेश भी भेजा जा रहा है। पूर्व रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 14003 अप मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 21 दिसंबर से एक फरवरी तक नहीं चलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 14004 डाउन नई दिल्ली मालदा एक्सप्रेस नई दिल्ली से 19 दिसंबर से तीस जनवरी तक रद रहेगी।

मंगलवार और शनिवार को जाएगी गरीब रथ

सप्ताह में तीन दिन भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस 19 दिसंबर से 30 जनवरी के बीच सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को ही चलेगी। इस बीच यह ट्रेन भागलपुर से गुरुवार को रद रहेगी। वहीं, यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 18 दिसंबर से 29 जनवरी तक हर बुधवार को नहीं चलेगी।

जनवरी तक सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस नहीं चलेगी

सप्ताह में दो दिन सियालदह से भागलपुर के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस तक चलने वाली ट्रेन भी रद रहेगी। ट्रेन संख्या 13119 अप 19 दिसंबर से 30 जनवरी तक नहीं चलेगी। इसी तरह 13120 डाउन आनंद विहार टर्मिनल-सियालदह एक्सप्रेस 21 दिसंबर से एक फरवरी तक रद रहेगी।

फरक्का भी लौट सकती है बीच रास्ते से

रेलवे ने अभी मालदा से दिल्ली के बीच चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस को रद नहीं किया है। पर, अधिकारिक सूत्रों की मानें तो दिसंबर से जनवरी के बीच कोहरा ज्यादा पड़ा तो फरक्का एक्सप्रेस को भी आधे रास्ते से लौटा दिया जाएगा।

आज विलंब खुलेगी बांका और सूरत एक्सप्रेस

लखीसराय-मनकट्ठा के बीच गर्डर चढ़ाने का काम गुरुवार की सुबह चलेगा। इस कारण रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया है। मेगा ब्लॉक का सीधा असर भागलपुर से चलने वाली ट्रेनों में पड़ा है। आज भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस अपने नियत समय 9.25 बजे की जगह 11.35 बजे खुलेगी। वहीं, बांका से राजेंद्रनगर टर्मिनल जाने वाली बांका इंटरसिटी भी बांका से सुबह 7.35 की जगह 9.05 बजे रवाना होगी।

chat bot
आपका साथी