कल से दुमका तक चलेगी हंसडीहा वाली ट्रेन

जागरण संवाददाता, भागलपुर : भागलपुर से सुबह चार बजे हंसडीहा तक चलने वाली सवारी गाड़ी गुरुवार

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 10:51 PM (IST)
कल से दुमका तक चलेगी हंसडीहा वाली ट्रेन

जागरण संवाददाता, भागलपुर : भागलपुर से सुबह चार बजे हंसडीहा तक चलने वाली सवारी गाड़ी गुरुवार से दुमका तक चलेगी। इसका आदेश भागलपुर स्टेशन को प्राप्त हो गया है। भागलपुर से दुमका तक 113 किमी के सफर के लिए महज 25 रुपये किराया तय किया गया है। यह सफर महज तीन घंटे का होगा। इस ट्रेन को शुरू करने से पहले बुधवार को इस रूट पर परिचालन की विधिवत शुरुआत रेलमंत्री सुरेश प्रभु वीडियाकांफ्रेंसिंग से के माध्यम से करेंगे। वे एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। बुधवार साढ़े दस बजे भागलपुर से पूरी तरह से सजी इस ट्रेन को लेकर मालदा डिविजन के डीआरएम मोहित सिन्हा हंसडीहा जाएंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक डीआरएम मंत्री वहां तीन बजे हरी झंडी दिखाएंगे इसके बाद यह विशेष ट्रेन दुमका चली जाएगी। शेष डीआरएम और उनका अमला-काफिला लौट आएगा। हालांकि रेलवे की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह विशेष रैक दुमका व हंसडीहा के बीच नियमित चलाई जाएगी। रेल अधिकारियों ने बताया कि अभी उद्घाटन की प्रक्रिया पूरी हो जाए फिर परिचालन भी होगा।

--------------------

दुमका-भागलपुर 53441/53442 पैसेंजर ट्रेन की समय सारणी

-भागलपुर से दुमका : 4.00 सुबह प्रस्थान

हंसडीहा से दुमका : 07.00 प्रस्थान

दुमका से भागलपुर : 09.15 सुबह प्रस्थान

हंसडीहा से भागलपुर : 10.40 सुबह प्रस्थान

...................

हंसडीहा-भागलपुर 53444/53443 पैंसेंजर ट्रेन की समय सारणी

भागलपुर से हंसडीहा : 12.05 दोपहर

हंसडीहा से भागलपुर : 15.30 दोपहर

भागलपुर से हंसडीहा : 18.45 रात्रि

हंसडीहा से भागलपुर : 22.00 रात्रि

..................

दुमका से प्रमुख स्टेशन का किराया

दुमका से नोनीहाट : 10 रुपये

दुमका से हंसडीहा : 10 रुपये

दुमका से बौंसी : 20 रुपये

दुमका से बाराहाट : 20 रुपये

दुमका से भागलपुर : 30 रुपये

chat bot
आपका साथी