पूर्व बिहार से कोसी का रेल संपर्क रहेगा भंग

24 जून से 25 जुलाई तक पूर्व बिहार का कोसी से रेल संपर्क पूरी तरह भंग रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jun 2018 10:00 AM (IST) Updated:Thu, 07 Jun 2018 10:00 AM (IST)
पूर्व बिहार से कोसी का रेल संपर्क रहेगा भंग
पूर्व बिहार से कोसी का रेल संपर्क रहेगा भंग

भागलपुर। 24 जून से 25 जुलाई तक पूर्व बिहार का कोसी से रेल संपर्क पूरी तरह भंग रहेगा। भागलपुर से सहरसा को जोड़ने वाली एक मात्र स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी।

सहरसा से भागलपुर के बीच फरवरी माह से जुलाई तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन वाया मुंगेर किया जा रहा है। इस ट्रेन के चलने से सहरसा के अलावा खगड़िया और मुंगेर के यात्रियों को काफी सहूलियत है। जमालपुर में रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण ट्रेन संख्या 05501/02 को रद कर दिया गया है।

--------------------------

13 से 25 तक मुंगेर होकर जाएगी जनसेवा

भागलपुर से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस 13 जुलाई से 25 जुलाई तक जमालपुर-किऊल न होकर मुंगेर-बेगूसराय-बरौनी होकर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा।

-------------------

गया और दरभंगा जाने में होगी परेशानी

यात्रियों को भागलपुर से गया, जयनगर (दरभंगा), राजगीर जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 24 जून से 25 जुलाई तक इन स्टेशनों के लिए जाने वाली ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। एक महीने तक गया-हावड़ा, जयनगर-हावड़ा और राजगीर हावड़ा भागलपुर न होकर किऊल के रास्ते आएगी और जाएगी।

-------------------------

हावड़ा के लिए एक मात्र ट्रेन सुपर

जमालपुर में आरआरआइ काम के कारण भागलपुर होकर हावड़ा की तरफ जाने वाली दो एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। इस कारण जमालपुर से हावड़ा के बीच चलने वाली सुपर एक्सप्रेस ही भागलपुर से हावड़ा के लिए ट्रेन है। सुपर को भी 14 जुलाई से 23 जुलाई के बीच दो से तीन दिन कैंसिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी