प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना: बैंकों में विशेष शिविर 20 तक, आसानी से मिलेगा ऋण

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना से फुटकर विक्रेताओं को मिलेगा ऋण। नगर आयुक्त ने योजना की निगरानी के लिए नगर प्रबंधक को बनाया नोडल पदाधिकारी। इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के आदेश पर बैंकों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 11:49 AM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 11:49 AM (IST)
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना: बैंकों में विशेष शिविर 20 तक, आसानी से मिलेगा ऋण
पांच जुलाई से 20 जुलाई तक बैंकों में विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना से फुटकर विक्रेताओं को ऋण दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। अब बैंकों में आसानी से फुटकर विक्रेताओं को ऋण मिलेगा। इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के आदेश पर शहरी क्षेत्र के बैंकों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद यादव ने कहा कि योजना संचालन व निगरानी के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में नगर प्रबंधक रवीश चन्द्र वर्मा कार्य करेंगे। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के फुटपाथ विक्रेताओं को दस हजार रुपये कार्यशील पूंजी के लिए बैंकों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। विभाग ने पांच जुलाई से 20 जुलाई तक बैंकों में विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है। लेकिन सोमवार को नाथनगर व भीखनपुर में शिविर नहीं लग सके थे।

नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद यादव ने निगम कर्मियों को बैंक शाखावार प्रतिनियुक्त किया है। सभी नामित नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित कर फुटकर विक्रेताओं को ऋण मुहैया कराने में अपेक्षित सहयोग करना है। बैंकों से समन्वयन स्थापित कर योजना के कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है।

इन बैंकों में लगेगा शिविर

बैंक का नाम-ब्रांच - दिनांक

सेंट्रल बैंक आफ इंडिया -नाथनगर -नौ, 15 व 20 जुलाई

कैनरा बैंक : नाथनगर - नौ, 15 व 20 जुलाई

यूनियन बैंक आफ इंडिया -भीखनपुर - नौ और 15 जुलाई

पंजाब नेशनल बैंक - एसएम कॉलेज - छह, 12, 16 व 20 जुलाई

इंडियन बैंक - घंटाघर -छह,12, 16 व 20 जुलाई

उत्कर्ष - राधा रानी सिन्हा रोड- छह, 12 व 16

यूको बैंक -आदमपुर, तिलकामांझी, मोहद्दीनगर, हबीबपुर व अलीगंज शाखा- सात, 13 व 17 जुलाई

बैंक आफ बड़ौदा : भीखनपुर, घंटाघर व खलीफाबाग-सात, 13, 17 व 20 जुलाई

डीबीजीबी बैंक - तिलकामांझी, भीखनपुर व घंटाघर - सात,13 व 17 जुलाई

उज्जीवन बैंक - तिलकामांझी - सात,13 व 17 जुलाई

एसबीआइ : चंपानगर, सिटी, नाथनगर व तातारपुर, मिरजानहाट, मायागंज, खंजरपुर,बरारी व भीखनपुर : आठ, 14, 19 व 20 जुलाई

बैंक आफ इंडिया : तिलकामांझी, नाथनगर व गुड़हट्टा, खलीफाबाग -आठ, 14, 19 व 20 जुलाई

इलाहाबाद बैंक : टीएनबी, मारवाड़ी कालेज, टीएमबीयू : छह, 12, 16 व 20 जुलाई

एक्सीस बैंक : पटल बाबू रोड : पांच, नौ व 15

एचडीएफसी बैंक : खलीफाबाग चौक : छह, 12 व 16 जुलाई

chat bot
आपका साथी