फीडर बंद कर बाधित कर दी बिजली आपूर्ति

भागलपुर। शहर के कई इलाकों में गुरुवार को छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसकी वजह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:20 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:20 PM (IST)
फीडर बंद कर बाधित कर दी बिजली आपूर्ति
फीडर बंद कर बाधित कर दी बिजली आपूर्ति

भागलपुर। शहर के कई इलाकों में गुरुवार को छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सिविल सर्जन उपकेंद्र के भीखनुपर फीडर को बुधवार की रात साढ़े ग्यारह बजे बंद कर दिया गया। गुरुवार की सुबह पांच घटे बाद फीडर को चालू कर भीखनपुर, मुंदीचक, नयाटोला, मेहंदीचक, डिक्शन रोड, आरबीएसएस रोड सहित इस फीडर से जुड़े दो दर्जन इलाकों में बिजली आपूर्ति की गई। घंटों बिजली आपूर्ति बंद करने के कारण रात में लोग सो नहीं सके। 11 केवी लाइन में खराबी के कारण मायागंज उपकेंद्र से जुड़े इलाकों की दो घंटे आपूर्ति बाधित रही। वहीं ट्रिपिंग के कारण बरहपुरा, बरारी, टीटीसी, मिरजान, विश्वविद्यालय, विक्रमशिला फीडर से जुड़े पांच दर्जन से अधिक क्षेत्रों की बिजली दो घंटे प्रभावित रही।

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, भागलपुर आपूर्ति क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता (शहरी) संजीव गुप्ता ने कहा कि भीखनपुर आरबीएसएस रोड स्थित पुराने विद्युत कार्यालय परिसर में निर्मित नए उपकेंद्र में उपकरण लगाने का काम चल रहा है। एहतियात के तौर पर भीखनपुर फीडर को बंद किया गया था।

chat bot
आपका साथी