ईद मिलन समारोह में पहुंचे जनप्रतिनिधि, कवियों ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द से प्रेरित कविताएं

भागलपुर में कई स्‍थानों पर ईद मिलन समारोह आयोजित की गई। समारोह में जनप्रतिनिधियों के अलावा कवियों ने भाग लिया।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 07 Jun 2019 03:11 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 03:11 PM (IST)
ईद मिलन समारोह में पहुंचे जनप्रतिनिधि, कवियों ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द से प्रेरित कविताएं
ईद मिलन समारोह में पहुंचे जनप्रतिनिधि, कवियों ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द से प्रेरित कविताएं

भागलपुर [जेएनएन]। शहर के कई स्थानों में ईद मिलन समारोह आयोजित कर एक दूसरे को बधाई दी। हुसैनाबाद में स्थानीय लोगों द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। उप महापौर राजेश वर्मा सहित कई लोग समारोह में शामिल हुए।

कलाकेंद्र में परिधि द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। एनुल होदा ने कहा कि हमारी मिल्लत और भाईचारे की ताकत मजबूत है। उदय ने कहा कि ईद हो या दीवाली इसलिए मनाया जाता है कि हमलोग एक-दूसरे के साथ बंधे रहें और दुख की घड़ी में मदद कर सकें। रिजवान खान ने कहा कि ईद केवल खुशियां मनाने के लिए नहीं बल्कि अपनी जिम्मेदारियों का भी अहसास होता है।

मो. फारुख ने ईद की खुशी तभी मिलती है जब हम पड़ोसियों की भी मदद करें। शायद इकराम हुसैन ने शायरी सुनाई। वहीं गीतकार राजकुमार और कपिल देव कृपाला ने कविताएं सुनाई। इस अवसर पर डॉ. हबीब मुर्शीद खान, मो. फारुख, राम नारायण भाष्कर, प्रीति कुमारी, राम लखन सिंह, शारदा श्रीवास्तव, सुमन कुमार, वासुदेव भाई, सुमन कुमार आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी